My job alarm

Gori Nagori Dance : गोरी ने किया स्टेजतोड़ डांस, मारे ठुमके पे ठुमके

Gori Nagori Dance Video : चाहे हरियाणवी गाने पर डांस हो या फिर राजस्थानी गाने पर धमाल मचाने की बात हो, गोरी नागोरी हर जगह छा जाती हैं। अपने जोर के ठुमकों से गोरी नागोरी हर किसी को दीवाना बना देती हैं। इनका हर वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोरता है। एक राजस्थानी गाने में वे जबरदस्त तरीके से परफोर्म करती नजर आ रही हैं। लोग इनके ठुमकों को देखकर मदहोश हो रहे हैं।

 | 
Gori Nagori Dance : गोरी ने किया स्टेजतोड़ डांस, मारे ठुमके पे ठुमके

My job alarm (ब्यूरो) : हरियाणवी (Haryanvi Dance) में ही नहीं राजस्थान में भी गोरी नागोरी के डांस का सिक्का जमकर चल रहा है। हर जगह उनके डांस (Gori Nagori Dance Video) का ऐसा जादू चलता है कि लोग बेकाबू हो जाते हैं। इस बार गोरी नागोरी एक वीडियो में गजब के ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। वे धार्मिक गानों पर भी जमकर परफोर्म करती हैं। ऐसे ही एक कार्यक्रम को गोरी नागोरी का डांस खूब वायरल हो रहा है।

बैली डांस देखकर हर कोई हो जाता है मदहोश

राजस्‍थान की गोरी नागोरी ने डांस की दुनिया में कदम रखते ही अपना नाम बदल (Gori Nagori) लिया था। ये राजस्थान और हरियाणा की शकीरा (Shkeera) कही जाती हैं। गोरी नागोरी के नाम से इनको काफी पॉपुलैरिटी मिली है। आज ये किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Dance Video) जैसी डांसर की भी ये छुट्‌टी करती नजर आती हैं। बिजली सी फुर्ती वाला इनका बैली डांस देखकर तो हर कोई मदहोश हो जाता है। 

ठेठ राजस्थानी लुक में खलबली मचा रही गोरी -

इनके डांस के दीवाने सलमान खान भी हैं। गोरी नागोरी का राजस्थानी गाने का यह डांस वीडियो (Gori Nagori New Dance Video) जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने को यूट्यूब चैनल 'हरियाणवी राजस्‍थानी तड़का' ने चार साल पहले रिलीज किया था। आज भी इस गाने को लोग चाव से सुनते हैं। इस गाने में गोरी ने पूरा दमखम लगाया है। गोरी नागोरी (Haryanvi Dance Video) एक धार्मिक कार्यक्रम में अपना जलवा दिखा रही हैं। वह वहां पूरे राजस्‍थानी लिबास (Rajasthani Dance Video) में सजधज कर पहुंची हैं। उनका अंदाज भी पूरी तरह से राजस्थानी है। गोरी नागोरी ट्रेडिशनल लुक में लोकगीत 'मैया तेरी चुनरी है लाल लाल रे' पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।

बिग बॉस में भी अपना लोहा मनवा चुकी हैं गोरी नागोरी


गोरी नागोरी कमर के लटके झटके लगाने में सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Dance Video) से भी दो कदम आगे हैं। अपने डांस से गोरी नागोरी ने जमकर पॉपुलैरिटी बटोरी है। गोरी नागोरी 'बिग बॉस 16' में भी नजर आई थीं। इस शो में उन्होंने कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ प्रतिभा का लोहा मनवाया था। गोरी नागोरी का डांस (Viral Dance Video) देखकर सलमान खान भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now