Gori Nagori Dance : सपना के गाने पर गोरी ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, देख फैंस हुए दीवाने
Gori Nagori Viral Dance Video : गोरी नागोरी टॉप हरियाणवी डांसर्स में गिनी जाती हैं। ये राजस्थान, हरियाणा सहित पूरे देश में धांसू डांस के लिए जानी जाती हैं। गोरी नागोरी जब भी स्टेज पर परफोर्म करने आती हैं तो भीड़ बेकाबू हो जाती है। राजस्थान की शकीरा कही जाने वाली यह डांसर एक हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। इनके डांस मूव्ज लोगों को बार-बार वीडियो देखने पर मजबूर कर रहे हैं।
My Job alarm (ब्यूरो)। गोरी नागोरी (Gori Nagori) के स्टेज पर लटके-झटके इतने मदमस्त होते हैं कि लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन छिन जाता है। बैले डांस से फेमस हुई गोरी नागोरी अब हरियाणवी गानों पर डांस (Gori Nagori first stage show) करके खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। सपना चौधरी के एक गाने पर गोरी नागोरी ने ऐसे ठुमके लगाए हैं कि देखने वाले पानी-पानी हो जाते हैं। हरियाणवी गाना तेरी आंख्यां का यो काजल (Teri Aankhyan Ka Yo Kajal Song) गाना काफी पॉपुलर है। इस पर कई स्टार डांसर अपने ठुमके दिखा चुकी हैं, लेकिन गोरी नागोरी ने जो डांस मूव्ज (Haryanvi Dance Video) दिखाए हैं, उन्हें देखकर लोगों के दिलों में आग सी लग गई है।
इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा डांस व गाना
बेहद खूबसूरत डांसर गोरी नागोरी का इस गाने पर डांस (Gori Nagori Dance Video) देखकर लोग बेहाल हो रहे हैं। स्टेज पर जब गोरी नागोरी ठुमके लगाती हैं तो लोगों का दिल मचल जाता है। इनकी एक झलक पाने को लोग बेताब हो जाते हैं। गोरी नागोरी हरियाणवी ही नहीं, राजस्थानी (Rajasthani Dance) व फिल्मी गानों भी गजब के ठुमके लगाती हैं। तेरी आंख्यां को यो काजल गाना इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है। फैंस की धड़कनें इस गाने को देखकर बढ़ रही हैं।
लटके-झटके दिखाकर कर दी बड़ी-बड़ी डांसर्स की छुट्टी
कई लोकगीतों व गानों पर अपने डांस का जलवा दिखाने वाली गोरी नागोरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी के इस गाने पर गोरी नागोरी ने धांसू डांस (Gori Nagori New Dance Video) करके बड़ी-बड़ी डांसर्स की छुट्टी कर दी है। हर ठुमके पर भीड़ झूमती हुई नजर आ रही है। इस गाने में गोरी नागोरी एक रागनी कंपीटिशन में स्टेज पर परफोर्म करती नजर आ रही हैं। राजस्थान के नागौर की बेहद खूबसूरत डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori Hit Dance Video) ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में अपने डांस मूव्ज से लोगों को दीवाना बना रखा है।
हेवी फिगर मटकाकर हिला देती हैं पूरा स्टेज
गोरी नागोरी कमर तोड़ डांस करके पूरा स्टेज हिला देती हैं। इनका हेवी फिगर व डांस मूव्ज (Viral Dance Videos) लोगों को पानी-पानी कर देते हैं। डांस के सबसे अलग डांस स्टाइल के लिए भी ये जानी जाती हैं। यह वीडियो डांस खूब वायरल हो रहा है। फैंस इस गाने में नागोरी के साथ ही झूमने के लिए बेताब हैं। गोरी नागोरी इस गाने में गुलाबी रंग की कुर्ती में नजर आ रही हैं। उनके लुक को देखकर फैंस दिल हार बैठे हैं।