पहली बार sapna choudhary का मोनिका चौधरी से हुआ कड़ा मुकाबला, उछल उछल कर तोड़ दिया स्टेज
Dance Video : सपना चौधरी का जलवा तो अपने देखा होगा। लेकिन क्या मोनिका चौधरी के डांस आपने देखा है। मोनिका चौधरी (monika choudhary) भी किसी भी मामले में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) से कम नहीं है। ये दोनों डांसर एक दूसरे को मुकाबला देती नजर आती हैं।
My job alarm (ब्यूरो) : डांसिंग क्वीन सपना चौधरी आज हर जगह फेमस है। लेकिन क्या आपको पता है सपना चौधरी डांसर (Dancer sapna choudhary) नहीं बनना चाहती थी। हाल ही में सपना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं। वो खुद बताती हैं कि उन्हें नाचने गाने का शौक है, लेकिन डांसिंग को करियर बनाना पड़ेगा, ये तो कभी सोचा नहीं था।
वो पुलिस सेवा में जाना चाहती थीं, लेकिन एक घटना ने उनके सारे सपने चूर-चूर कर दिए। इसका जवाब देते हुए सपना (sapna choudhary) भावुक हो जाती हैं। कहती हैं, 14 साल की थी जब बीमारी से पिता की मौत हो गई। पैसे की तंगी हो गई इतनी कि घर गिरवी रखना पड़ा, लेकिन वे बचे नहीं। कर्ज चुकाना था, मां भाई और बहन की जिम्मेवारी भी थी। इसलिए मुझे अपने शौक को प्रोफेशन बनाना पड़ा। पिता की मौत के बाद ही मैंने डांस (Dance) करना शुरू कर दिया था और आज सपना चौधरी बन गई हूं।
मोनिका और सपना चौधरी का डांस
वहीं मोनिका चौधरी ने भी 4 साल पहले अपने कैरियर की शुरूआत की थी। मोनिका लगातार स्टेज शो (monika choudhary Stage Dance) के जरिए फेमस होती रही और आज मोनिका की फैन फॉलोइंग भी लाखों में है। मोनिका चौधरी के डांस के लोग दीवाने हैं। जितनी भीड़ सपना चौधरी के स्टेज शो में रहती है उतनी ही मोनिका को भी देखने आती है।
इन दिनों सपना चौधरी और मोनिका का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दोनों ने एक लाइव स्टेज शो के दौरान एक साथ डांस किया तो दोनों में से एक पर नजर टिकाना मुश्किल हो गया।
सपना चौधरी की एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग
अब सपना चौधरी उस मुकाम पर हैं, जहां पहुंचना हर किसी का सपना होता है, लेकिन किस्मत साथ नहीं देती। सपना चौधरी आज देश भर में स्टेज शो करती हैं और जहां भी परफॉर्म करती हैं, अपने बोल्ड डांस (sapna choudhary ka dance) से महफिल लूट लेती हैं। हजारों की संख्या में लोग उनका डांस देखने पहुंचते हैं, कई बार हंगामा भी हो जाता है।
सपना चौधरी को उनके गानों और डांस ने सुपरहिट बनाया कि लोग आज उनकी एक झलक देखने को बेताब रहते हैं। सपना चौधरी का हरियाणा के रोहतक जिले के कस्बा नजफगढ़ की रहने वाली है। जब पिता का निधन हुआ तो सपना की उम्र सिर्फ 14 साल थी। इसके बाद मां नीलम चौधरी और भाई-बहनों की जिम्मेदारी सपना चौधरी के कंधों पर आ गई। घर चलाने के लिए सपना चौधरी ने सिंगिंग और डांसिंग को करियर बना लिया। धीरे धरे लोकप्रियता बढ़ती गई और आज सपना चौधरी बड़ी बड़ी बॉलिवुड एक्ट्रेस पर भी भारी पड़ती हैं।