Dimple Chaudhary ने बैकलेस सूट पहन स्टेज लगाए ताबड़तोड़ ठुमके
Haryanvi Dance Video : हरियाणवी डांसिंग इंडस्ट्री में जहां एक ओर सपना चौधरी के नाम का डंका बजता है। वहीं कई ऐसी भी डांसर हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन डांस (Dimple Chaudhary dance video) के दम पर फैंस के दिलों में जगह बना ली है। इन्हीं डांसर में से एक डिंपल चौधरी भी है। डिंपल चौधरी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता दिख जाता है। फैंस इनके डांस की जमकर तारीफ करते हैं।
My job alarm - (Haryanvi song): डिंपल चौधरी का नाम हरियाणा की कुछ मशहूर डांस में शुमार है। ये जब भी स्टेज पर डांस करने के लिए आती हैं तो फैंस इन्हें देख मदहोश हो जाते हैं और इनके डांस की जमकर तारीफ करते हैं। डांस के बीच लग रहे इनके ठुमके भी काफी दिलकश होते हैं। इनके डांस (Dimple Chaudhary viral dance video) की दीवनगी न सिर्फ हरियाणा में बल्कि पुरी दुनिया में है। जब भी स्टेज शो करती है तो फैंस इन्हें देखने के लिए उतावले हो जाते हैं और इनके डांस को देख क्रेजी होकर डांस करते हैं।
ठेके आली गली गाने पर मटकाई कमर-
डिंपल चौधरी के डांस वीडियो (Dimple Chaudhary stage dance) आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते दिख जाते हैं। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ है। डिंपल चौधरी का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में डिंपल चौधरी 'ठेके आली गली में घर मेरे यार का' (Theke Aali Gali Haryanvi song) गाने पर काफी मदमस्त डांस कर रही है। फैंस इनके डांस वीडियो को बार-बार टकटकी लगाएं देख रहे हैं। इनके डांस वीडियो धड़ाधड़ वायरल हो रहे हैं। फैंस इनके डांस की जमकर तरीफ कर रहे हैं।
येलो सूट में लग रही है हसीन-
डिंपल चौधरी का ये वायरल डांस (Dimple Chaudhary old dance video) वीडियो काफी पुराना है। इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर आज से 9 महीने पहले रिलीज किया गया था। अभी तक इस डांस वीडियो पर हजारों व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला भी लगातार बढ़ता चला जा रहा है। फैंस इनके डांस (haryanvi stage show) के बीच लग रहे ठुमकों को देख क्रेजी हो रहे हैं। वहीं वायरल डांस वीडियो में डिंपल चौधरी येलो कलर का सूट पहला हुआ है। पीले सूट में डिंपल चौधरी किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही है।