Dance Video : RC उपाध्याय ने टाइट सूट में लगाए ठुमके, बूढ़ों का तेज तेज धड़कने लगा दिल
Haryanvi Dance Video : हरियाणवी गानों पर स्टेज डांस का क्रेज हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। कई स्टार डांसर हरियाणवी गानों पर परफोर्म करते हुए गजब के ठुमके लगाती हैं। आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay New Dance Video) की बात करें तो इनके ठुमके देखकर बूढ़े भी जवानी को याद करने लगते हैं। फेमस हरियाणवी सॉन्ग तेरी आंख्यां को यो काजल पर जब आरसी उपाध्याय ने जोर जोर से ठुमके मारे तो पूरा स्टेज हिल गया। इनके मूव्ज को लोग देखते रह गए।
My job alarm (ब्यूरो)। अपने डांस से हर किसी को दीवाना बना देने वाली आरसी उपाध्याय टॉप डांसर्स में से एक हैं। ये कई स्टेज शो में अपने धाकड़ डांस (RC Upadhyay Dance Video) का लोहा मनवा चुकी हैं। आरसी उपाध्याय की खूबसूरती और डांस मूव्ज देखकर हर कोई फिदा हो जाता है। कई हरियाणवी गानों (haryanvi songs) पर इनका डांस सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। लोग यू ट्यूब पर भी इनके डांस (RC Upadhyay Dance) को खूब देखते हैं। आरसी उपाध्याय जब ठुमके मारती हैं तो पूरा स्टेज हिला देती हैं और भीड़ बेकाबू होकर सीटियां मारने लगती है।
हेवी फिगर और ब्यूटी को देखकर हर कोई लट्टू
दूसरी डांसर्स की तुलना में आरसी उपाध्याय के डांस (RC Upadhyay Haryanvi Dance) में सबसे बड़ी खूबी यह है कि वे गाने के बोल व म्यूजिक पर ताल बैठाते हुए ठुमके लगाती हैं। गजब के ठुमकों के साथ इनके हेवी फिगर और ब्यूटी को देखकर लोग मदहोश हो जाते हैं। इस समय यूट्यूब पर आरसी का नया डांस वीडियो (New Dance Video) जमकर वायरल हो रहा है।
'तेरी आंख्यां का यो काजल' (Teri Aankhyan ka Yo Kajal) गाने पर आरसी उपाध्याय झन्नाटेदार डांस करती नजर आ रही हैं। दर्शक इनके डांस पर लट्टू हुए जा रहे हैं। वीर दहिया के लिखे गीत के बोल पर उनकी हर एक अदा देखने लायक है। इस वीडियो में आरसी उपाध्याय पीले रंग के सलवार सूट में ठुमके लगा रही हैं।
सपना को मिली थी इस गाने से पॉपुलैरिटी
'तेरी आंख्यां का यो काजल' गाने (Teri Aankhyan ka Yo Kajal Song Video) की आज भी पूरे हरियाणा में धूम है। सोशल मीडिया पर यह गाना अक्सर वायरल होता रहता है। यह गाना सीधे तौर पर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) से जुड़ा हुआ है। इस गाने ने सपना चौधरी को भी खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। आरसी उपाध्याय ने इस गाने पर सपना से कहीं ज्यादा ठुमके लगाए हैं। यूं भी कह सकते हैं कि सपना (Sapna Chaudhary Dance Video) और आरसी उपाध्याय ने स्टेज पर इस गाने पर ठुमके लगा लगाकर इस गाने को फेमस कर दिया।
रागनी गाकर भी कर देती हैं लोगों को दीवाना
स्टेज डांसिंग में सपना चौधरी की तरह आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay Viral Dance Video) का भी अलग ही जलवा है। सोशल मीडिया पर उनकी भी लाखों-करोड़ों में फैन फॉलोइंग है। यही कारण है कि आरसी उपाध्याय का हर डांस वीडियो पलभर में वायरल हो जाता है। आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay) की खास बात ये है कि वह सिर्फ स्टेज पर ठुमके ही नहीं लगाती हैं, बल्कि रागनी गाती भी हैं। इस समय वायरल हो रहे तेरी आंख्यां का यो काजल गाने में आरसी उपाध्याय सपना चौधरी को भी ठुमके लगाने में पीछे छोड़ रही हैं।