Bollywood Richest Actresses : बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस हैं सबसे महंगी, एक फिल्म के लिए चार्ज करती हैं इतनी फीस
Bollywood's most expensive actress : बॉलीवुड में कई एक से बढ़कर एक कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी खूबसूरती और एक्टिंग को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। फैंस भी इन्हें खूब लाइमलाइट देते हैं। इनकी पॉपुलेरिटी और फैंस की पसंद ही इनको फिल्मी दुनिया में शिखर तक पहुंचाती है। फिलहाल बॉलीवुड में कई ऐसी चर्चित एक्ट्रेस हैं जो अपनी फिल्मों व गानों के कारण खूब छाई हुई हैं। दमदार एक्टिंग के दम पर नाम कमा रही हैं और फिल्म निर्माताओं के लिए उनकी काफी डिमांड है। ये पॉपुलर एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए कई करोड़ रुपये की फीस (Top Richest Bollywood Actresses) चार्ज करती हैं। आइये जानते हैं इन एक्ट्रेसेस के नाम और उनकी नेटवर्थ के बारे में इस खबर में।
My job alarm - (Bollywood Actresses Networth) वैसे तो बॉलीवुड में अनेक एक्ट्रेस एंट्री कर चुकी हैं। हर किसी का अपना अलग अंदाज और जलवा है, लेकिन बॉलीवुड (bollywood songs) में जिनका सिक्का इन दिनों जमकर चल रहा है, वे चुनिंदा ही हैं। इन एक्ट्रेसेस ने अपनी मेहनत व प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाई है। बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने वाली ये एक्ट्रेस फैंस के दिलों पर राज करती हैं। इनकी प्रतिभा और पॉपुलेरिटी के कारण इनकी एक फिल्म की फीस भी काफी हाई है। कई एक्ट्रेसेस तो विज्ञापनों से भी खूब कमाई कर रही हैं। लग्जरी लाइफ जीने वाली इन टॉप एक्ट्रेसेस की नेटवर्थ (Bollywood Actresses ki networth) अब करोड़ों में पहुंच चुकी है।
ये एक्ट्रेसेस बिखेर रही हैं बॉलीवुड में जलवा
बॉलीवुड में एक्टर ही नहीं कई एक्ट्रेस भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। यह सब इनकी फिल्मों की सफलता के कारण ही है। इस सफलता के कारण फैंस इन एक्टर व एक्ट्रेसेस (Richest Bollywood Actresses) की आने वाली नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं। एक फिल्म को बनाने में कई माह का समय तो लगता ही है, साथ ही करोड़ों की लागत भी आती है। हिट होने पर फिल्म अरबों रुपये कमाती भी है। इन फिल्मों के लिए कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो करोड़ों की फीस लेती हैं। फिलहाल पॉपुलर एक्ट्रेसेस में दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान आदि शुमार हैं। इन हिरोइनों की फीस (Bollywood Actresses film charges) और कमाई सुनकर लोगों के होश उड़ जाते हैं।
डिमांड और रोल के अनुसार होती है फीस
किसी भी एक्ट्रेस की फिल्म फीस फिक्स नहीं होती। यह डिमांड, रोल व कास्ट प्रोजेक्ट अनुसार कम ज्यादा होती रहती है। इस साल की शुरुआत से ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों के लिए फुल ऑन डिमांड में हैं। फिल्म निर्माताओं में अपनी फिल्मों में उन्हें काम देने के लिए होड़ लगी है। क्योंकि वे इस समय दीपिका पादुकोण की खूबसूरती व दमदार एक्टिंग को फैंस भी पर्दे पर देखना काफी पसंद कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में दीपिका पादुकोण खासकर शाहरूख खान के साथ कई हिट फिल्में भी कर चुकी हैं। सोलो लीड रोल वाली फिल्मों के लिए दीपिका पादुकोण की फीस करोड़ों में है।
दीपिका पादुकोण को कड़ी टक्कर दे रही हैं आलिया
इस समय एक फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण करीब 20 करोड़ रुपये तक फीस (Deepika Padukone ki networth) चार्ज करती हैं। इनके बाद एक फिल्म के लिए आलिया भट्ट दूसरी सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया जा रहा है कि आलिया भट्ट 15 करोड़ रुपये (Alia Bhatt ki networth) के आसपास एक फिल्म की फीस लेती हैं। इस समय इनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं तो कई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी हैं। इस समय आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इनके अलावा आइये जानते हैं बाकी पॉपुलर एक्ट्रेस कितनी फीस ले रही हैं।
1. दीपिका पादुकोण – करीब 20 करोड़ रुपये
2. आलिया भट्ट – लगभग 15 करोड़ रुपये
3. करीना कपूर खान (kareena kapoor ki networth) – करीब 11 करोड़ रुपये
4. कटरीना कैफ (katrina kaif ki networth) – 10 करोड़ रुपये
5. श्रद्धा कपूर – 10 करोड़ रुपये
6. कृति सेनन – 7 करोड़ रुपये
7. कियारा आडवाणी – 7 करोड़ रुपये
8. कंगना रनौत – 7 करोड़ रुपये
9. तापसी पन्नू (Tapsi pannu ki networth)– 7 करोड़ रुपये
ये एक्ट्रेस भी लेती हैं अच्छी खासी फीस
इनके अलावा भी कई नई व पुरानी बॉलीवुड हिरोइनें हैं जो एक फिल्म के लिए अच्छी खासी फीस चार्ज करती हैं। इनमें तब्बू, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान, विद्या बालन (vidya balan ki networth), जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी आदि शामिल हैं। ये एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये के लगभग फीस लेती हैं।