Bollywood Actresses Networth : ये हैं बॉलीवुड की सबसे रईस एक्ट्रेस, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
Top 10 Richest Bollywood Actresses : बॉलीवुड में कई ऐसी फेमस एक्ट्रेस हैं, जो अपनी एक्टिंग, डांस, खूबसूरती व ग्लैमर से लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। अपनी प्रतिभा व कड़ी मेहनत से मुकाम पाने वाली ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी अमीरी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। कई एक्ट्रेस तो फिल्मों से कमाई करने के अलावा विज्ञापनों से भी मोटा पैसा बटोरती हैं। इसकी बदौलत इन एक्ट्रेस की नेटवर्थ अरबों रुपयों (Bollywood Actresses ki networth) तक पहुंच चुकी है। कुछ एक्ट्रेस की संपत्ति व नेटवर्थ जानकर तो होश उड़ जाएंगे। जानिये, इन एक्ट्रेसेस में कौन-कौन शामिल हैं।
My job alarm -(Richest Bollywood Actresses) मायानगरी मुंबई फिल्मी हस्तियों के कारण दुनिया में बॉलीवुड के नाम से फेमस है। बॉलीवुड फिल्मों में काम करके अपना सिक्का जमाने वाली कई एक्ट्रेस सुर्खियां बटोर चुकी हैं तो कई आज भी अपनी फिल्मों व गानों से फैंस को इंटरटेन कर रही हैं। ये बॉलीवुड एक्ट्रेस एक फिल्म (Bollywood Actresses film charges) के लिए करोड़ों रुपये की फीस चार्ज करती हैं। कमाई के मामले में ये कई दिग्गज अमीरों को पीछे छोड़ती हैं। इनमें एश्वर्या राय बच्चन का नाम सबसे टॉप पर आता है। इनके अलावा प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित जैसी भी कई स्टार एक्ट्रेस हैं जो कई लग्जरी गाड़ियों सहित करोड़ों की मालकिन (Top 10 Richest Actresses) हैं। आइये जानते हैं एक-एक करके इनकी नेटवर्थ के बारे में।
1. ऐश्वर्या राय बच्चन
सबसे पहले बात करते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की, जो एक पूर्व विश्व सुंदरी हैं और बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं। जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या की कुल संपत्ति 828 करोड़ (Aishwarya Rai networth) रुपये है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1997 में फिल्म "और प्यार हो गया" (Aur pyar ho gya) से की थी। ऐश्वर्या ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अपनी सुंदरता और अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उनकी शादी अभिनेता अभिषेक बच्चन से हुई है, और वे एक बेटी की मां हैं।
2. प्रियंका चोपड़ा
दूसरे नंबर पर हैं प्रियंका चोपड़ा, जिन्हें "देसी गर्ल" के नाम से भी जाना जाता है। उनकी कुल संपत्ति 580 करोड़ (Priyanka Chopra networth) रुपये है। प्रियंका ने अपनी करियर की शुरुआत "बाजीराव मस्तानी" और "फैशन" जैसी फिल्मों से की थी और अब वे हॉलीवुड में भी काम कर रही हैं। उनकी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें एक ग्लोबल आइकन बना दिया है।
3. आलिया भट्ट
तीसरे स्थान पर हैं आलिया भट्ट, जो बॉलीवुड की नई पीढ़ी की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी कुल संपत्ति 557 करोड़ (Alia Bhatt networth) रुपये है। आलिया ने अपने करियर की शुरुआत "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से की थी और उसके बाद "गंगूबाई काठियावाड़ी", "राजी", और "उड़ता पंजाब" जैसी फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया।
4. करीना कपूर
चौथे नंबर पर आती हैं बॉलीवुड की बेबो, करीना कपूर खान। उनकी नेटवर्थ 440 करोड़ (Kareena Kapoor ki networth) रुपये है। करीना कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 2000 में फिल्म "रिफ्यूजी" से की थी। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है और अपने स्टाइल और फैशन के लिए जानी जाती हैं। करीना भी एक खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रही हैं और उनके दो बेटे हैं।
5. दीपिका पादुकोण
पांचवे नंबर पर हैं बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार दीपिका पादुकोण। उनकी कुल संपत्ति 314 करोड़ (Deepika Padukone networth) रुपये है। दीपिका ने "ओम शांति ओम" से अपने करियर की शुरुआत की और फिर "पद्मावत", "बाजीराव मस्तानी", और "छपाक" जैसी फिल्मों में अदाकारी की। दीपिका को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके फैशन सेंस के लिए भी सराहा जाता है।
6. अनुष्का शर्मा
छठे नंबर पर आती हैं अनुष्का शर्मा, जिनकी संपत्ति 255 करोड़ (Anushka Sharma ki networth kitni hai) रुपये है। अनुष्का ने "रब ने बना दी जोड़ी" से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह न केवल एक अदाकारा हैं, बल्कि एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। उनके पति विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं।
7. माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित, जिन्हें 'धक धक' गर्ल कहा जाता है, का नाम सातवें स्थान पर है। उनकी कुल संपत्ति 248 करोड़ (madhuri dikshit ki networth) रुपये है। माधुरी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है और उन्हें उनके डांस और अदाकारी के लिए जाना जाता है।
8. कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की बार्बी गर्ल, कैटरीना कैफ, आठवें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 217 करोड़ (Katrina Kaif ki networth) रुपये है। कैटरीना ने "बूम" फिल्म से करियर की शुरुआत की थी और "जब तक है जान", "दबंग", और "टाइगर ज़िंदा है" जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।
9. श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर का नाम नौवें स्थान पर है, और उनकी कुल संपत्ति 112 करोड़ (shraddha kapoor networth) रुपये है। श्रद्धा ने "आशिकी 2" से अपने करियर में पहचान बनाई और उसके बाद "हैप्पी न्यू ईयर", "साहो", और "चिचोरे" जैसी सफल फिल्मों में काम किया।
10. जैकलीन फर्नांडिस
आखिरी नाम है जैकलीन फर्नांडिस, जिनकी कुल संपत्ति 101 करोड़ (Jacqueline Fernandes networth) रुपये है। जैकलीन ने "अलादीन" से बॉलीवुड में कदम रखा और उसके बाद कई हिट फिल्मों में काम किया है। वे एक सफल मॉडल भी रह चुकी हैं और अपने खूबसूरत लुक और अदाकारी के लिए जानी जाती हैं।