Bhojpuri video : रानी चटर्जी की अदाएं देख दीवाने हुए सईयां जी, इंटरनेट पर दनादन वायरल हो रहा वीडियो
Rani Chatterjee Dance Video - भोजपुरी की स्टार एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने कातिलाना अंदाज से फैंस के दिलों में आग लगा देती हैं। इनके रोमांस और डांस मूव्ज पर हर कोई फिदा हो जाता है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को बेहद हॉट और रोमांटिक गाने देने वाली रानी चटर्जी का कोई न कोई गाना हमेशा सोशल मीडिया पर छाया रहता है। इनका एक गाना इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रानी चटर्जी का रोमांटिक मूड और डांस मूव्ज देखकर फैंस दिल थामने पर मबजूर हो गए हैं।
My job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी गानों (Bhojpuri songs) को रोमांस में सबसे अव्वल माना जाता है। इसके साथ ही भोजपुरी एक्ट्रेस जब इन गानों में अपने डांस मूव्ज, ग्लैमर और खूबसूरती का तड़का लगाती हैं तो देखने वालों के दिलों पर छुरियां चल जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो में रानी चटर्जी का रोमांटिक अंदाज (Rani Chatterjee video song) कुछ इसी तरह से फैंस को घायल कर रहा है। रानी चटर्जी के रोमांटिक डांस (Rani Chatterjee romantic Dance) व गानों में लोग कायल हो जाते हैं। इनके नए व पुराने गानों का क्रेज हमेशा बना रहता है। फैंस इनकी एक झलक पाने को तरसते रहते हैं।
रानी के रोमांस का अंदाज ढा रहा कहर
भोजपुरी की स्टार एक्ट्रेस व ग्लैमर क्वीन रानी चटर्जी अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती हैं। आज भले ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेस आ गई हैं, लेकिन ग्लैमर और रोमांस व खूबसूरती के मामले में रानी (Rani Chatterjee song) का जलवा आज भी सबसे जुदा है। यही कारण है कि एक्ट्रेस ने नए गीतों के साथ ही फैंस उनके पुराने गानों को आज भी खूब देखते और सुनते हैं।
रानी चटर्जी का रोमांटिक गाना 'बत्ती बंद करा किल्ली लगा दा' आज भी (Batti Band Kara Killi Laga Da song) दिलों पर कहर ढहा रहा है। ये गाना भोजपुरी के सबसे अधिक रोमांटिक गानों में से है। इस गाने में रानी का डांस व लुक कातिलाना है। जिस अंदाज में वे रोमांस करते हुए गाना गा रही हैं, उससे फैंस के तार-तार हिल गए हैं।
डांस मूव्ज और खूबसूरती से हटाए नहीं हट रही नजरें
साल 2015 में रिलीज सुपरहिट 'माई के कर्ज' के इस गाने में रानी चटर्जी का ग्लैमर, रोमांस, डांस व खूबसूरती देखने लायक है। वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। इस लुक में रोमांटिक होना फैंस को घायल कर रहा है। सोलह श्रृंगार कर साड़ी में रानी चटर्जी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
इस गाने में रानी अपने पियाजी से प्यार करने की गुजारिश कर रही हैं। वह उनसे कहती हैं कि वह बत्ती बंद कर, दरवाजे पर किल्ली लगाकर उन्हें दुनिया को भूलकर प्यार करें। इस रोमांटिक गाने (Rani Chatterjee Romantic Dance video) को लोग बार-बार देख रहे हैं। अब तक 42 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इस गाने ने फैंस की नींद उड़ाकर रख दी है।
रानी चटर्जी की अदाएं कर रही बार-बार गाना देखने के लिए मजबूर
रानी चटर्जी का रोमांटिक अंदाज देखकर फैंस का दिल इस गाने को देखने से नहीं भर रहा है। रानी की कातिल अदाएं इस गाने को बार-बार देखने के लिए फैंस को मजबूर कर रही हैं। भोजपुरी फिल्म माई के कर्ज (Mayi Ke Karj) के इस गाने का क्रेज आज भी पहले जितना ही बना हुआ है। इसमें रानी की खूबसूरती देखकर लोग फिदा हो गए हैं। खास बात यह भी है कि इस फिल्म में भोजपुरी की कई खूबसूरत एक्ट्रेस (Bhojpuri Actresses) एक साथ नजर आई थी।