Bhojpuri Video : रानी चाटर्जी ने दिखाया जवानी का जलवा, ठुमके को देख क्रेजी हुए फैंस
Rani Chatterjee Song : रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की सबसे मशहूर एक्ट्रेस हैं। ये जब भी को गाने पर परफोर्म करती हैं तो फैंस इन्हें देख मदहोश हो जाते हैं। हर कोई इनकी खूबसूरती और अदाओं का शिकार हो जाता है। आए दिन इनका कोई न कोई सॉन्ग (Rani Chatterjee ke gane) सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख जाता है। फैंस इनके गानों को काफी पसंद करते हैं। फैंस को इनकी अदाएं काफी पसंद आती हैं।
My job alarm - (Bhojpuri Dance video): रानी चटर्जी का कोई न कई गाना सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख जाता है। फैंस इनके गए गानों की बजाय इनके पुराने गानों को देखना और सुनना ज्यादा पसंद करते हैं। इनके बेहतरीन डांस (Rani Chatterjee old song) को देख फैंस क्रेजी हो जाते हैं ओर इनके मदमस्त और बेबाक हुस्न की जमकर तारीफ करते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन इनका कोई न कोई डांस वीडियो वायरल होता दिख जाता है। रानी चटर्जी अपने हर डांस वीडियो मे एक अलग अंदाज दिखती है।
यूपी बिहार में बलवा करा देम गाने पर मटकाई कमर-
इन दिनों रानी चटर्जी का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे गाने में रानी चटर्जी 'यूपी बिहार में बलवा करा देम' (UP Bihar Me Balwa Kara Dem) गाने पर काफी गदर डांस कर रही है। फैंस इनके मदमस्त डांस और बेहतरीन अदाकारी को देख मदहोश हो रहे हैं। वायरल हो रहे गाने में रानी चटर्जी काफी गदर का डांस करती नजर आ रही हैं। फैंस इन्हें देख दीवाने हो रहे हैं। गाने में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee ke gane) ने ग्रीन कलर की चोली पहनी हुई है। इसमें रानी चटर्जी किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही है।
डांस की फुर्ती देख बूढ़ों में भी आया जोश-
रानी चटर्जी का ये वायरल (Rani Chatterjee ke Viral gane) हो रहा डांस वीडियो काफी पुराना है। इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर आज से 4 साल पहले रिलीज किया गया था। चार साल पुराना होने के बावजूद भी इस डांस वीडियो में वहीं ताजगी है जो इतने साल पहले थी।
रानी चटर्जी के वायरल डांस (Viral bhojpuri song) वीडियो पर अभी तक 24 लाख व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। फैंस इनके मदमस्त डांस को देख मदहोश हो रहे हैं। इनके ठुमकों की फुर्ती देख बूढ़ों में भी जोश आ जाता है।