My job alarm

Bhojpuri Video : फ्लोर पर रानी चटर्जी ने रंगीन लाइटों के बीच किया रोमांटिक डांस, देख लोगों की उड़ी नींद

Rani Chatterjee Dance Video :भोजपुरी गानों में ग्लैमर और रोमांस का तड़का लगाने में रानी चटर्जी का कोई जवाब नहीं है। ये अपने डांस मूव्ज से लोगों के दिलों पर कब्जा कर लेती हैं। इनकी दिलकश अदाएं और खूबसूरती देखकर हर कोई फिदा हो जाता है। एक भोजपुरी गाने में रानी चटर्जी वेस्टर्न लुक में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं, जो फैंस की नींद उड़ा रहे हैं।

 | 
Bhojpuri Video : फ्लोर पर रानी चटर्जी ने रंगीन लाइटों के बीच किया रोमांटिक डांस, देख लोगों की उड़ी नींद 

My job alarm (ब्यूरो)। बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में सबसे अधिक रोमांस दिखाने वाली हिरोइन हैं। इनके डांस वीडियो भी रोमांस के रस से भरे होते हैं। यही कारण है कि इनके डांस वाले वीडियो मिनटों में वायरल हो जाते हैं। वैसे तो हर दिन सोशल मीडिया पर फैंस के बीच इनके कई वीडियो सॉन्ग और Dance Videa शेयर होते रहते हैं।

लेकिन इस समय सबसे ज्यादा इनके आइटम सॉन्ग (Rani Chatterjee Item Song) वायरल हो रहे हैं, इन्हीं में एक है  'बजावा डीजे', जिसमें रानी चटर्जी (Rani Chatterjee New Dance Video) ने गजब के डांस मूव्ज दिखाए हैं। इस गाने में रानी की खूबसूरत अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं।

 

 

बजावा डीजे गाने पर ठुमके लगाकर लूट रही हैं लाइमलाइट

 


छोटे व बड़े पर्दे पर रानी (Rani Chatterjee Romantic Dance Video) को देखना हर कोई पसंद करता है। इनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। जब भी रानी चटर्जी का कोई नया डांस वीडियो या गाना आता है तो मिनटों में वायरल (Viral Dance Video) हो जाता है। गानों ही नहीं फिल्‍मों में भी रानी की एक्टिंग, डांस और ग्लैमर सब देखने लायक है। यह अपनी एक अदा से लोगों को दीवाना बना देती हैं। बजावा डीजे गाने में ये वेस्टर्न लुक में फैंस का दिल लूट रही हैं। इस गाने में ठुमकों से रानी जमकर लाइमलाइट लूट रही हैं।

 

फैंस बार-बार देख रहे रानी की बलखाती कमर और फिगर


इस गाने में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) वेस्‍टर्न वियरिंग में हैं। इनका हर लुक फैंस को खूब पसंद आता है। रानी का देसी अंदाज भी देखने लायक है। रानी चटर्जी के साथ राकेश सिंह की जोड़ी (Rani Chatterjee Latest Dance Video) को खूब पसंद किया जा रहा है। भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के स्टार सिंगर ममता सिंह व बंटी ने इस गाने को आवाज दी है। अपने डांस मूव्ज से रानी लोगों की जान निकाल रही हैं। यह गाना ग्लैमर से भरा है, फैंस रानी के फिगर को देखकर आहें भर रहे हैं। रानी की बलखाती कमर फैंस को कायल कर रही है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now