My job alarm

Bhojpuri Video Dance : काजल राघवानी ने खेसारी संग किया रोमांटिक डांस, वीडियो देख फैंस हुए बेहाल

Bhojpuri Viral Video Dance : भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेस में शुमार काजल राघवानी का रोमांटिक डांस हर किसी को दीवाना बना देता है। खासकर भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ इनके डांस को जी भरकर देखा जाता है। इन दिनों पर इस स्टार जोड़ी का डांस व रोमांस से भरपूर गाना खूब वायरल हो रहा है। खेसारी इसमें राघवानी की खूबसूरती पर लट्‌टू हुए नजर आ रहे हैं।

 | 
Bhojpuri Video Dance : काजल राघवानी ने खेसारी संग किया रोमांटिक डांस, वीडियो देख फैंस हुए बेहाल

My job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी फिल्मों में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani Video Dance) की केमिस्ट्री को फैंस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इनका कोई भी वीडियो सॉन्ग आते ही मिनटों में दे दनादन वायरल हो जाता है। खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) जहां भोजपुरी सिनेमा का सुपर स्टार हैं,

वहीं काजल राघवानी भी भोजवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं। रोमांस और डांस में इस जोड़ी का कोई मुकाबला नहीं है। इस समय इनका एक रोमांटिक वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri Romantic Song) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें यह सुपरहिट जोड़ी रोमांस की सारी हदें पार करती दिख रही है।

इस गाने का लोगों में क्रेज, देख रहे बार-बार


भोजपुरी ब्यूटी क्वीन काजल राघवानी के साथ सुपर स्टार खेसारी लाल का यह गाना (Kajal Raghwani and Khesari Dance Video) इनकी छह साल पहले रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'बलम जी आई लव यू' से लिया गया है। इसका क्रेज आज भी फैंस में बना हुआ है। इस गाने का टाइटल ट्रैक बंपर हिट है । यूट्यूब पर इस गाने को 2.7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को सुनने का चाव व शौक इस जोड़ी के रोमांस (Kajal Raghwani New Dance Video) को देखते हुए लगातार बना हुआ है।

भोजपुरी कि सुपरहिट जोड़ी डांस वीडियो हो रहा वायरल - 

इस खूबसूरत भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress Kajal Raghwani) ने वैसे तो पर्दे पर पवन सिंह से लेकर दिनेश लाल यादव निरहुआ तक के साथ काम किया है, लेकिन खेसारी लाल यादव के साथ उनकी जोड़ी सबसे अध‍िक पसंद की जाती है। यही कारण है कि इस गाने में खेसारी और राघवानी का रोमांटिक डांस वीडियो (bhojpuri dance video) लोगों को बेताब कर रहा है।

काजल के लुक पर फैंस भर रहे आहें

इस गाने में पीली कुर्ती में काजल राघवानी और जींस-शर्ट में खेसारी (Kajal Raghwani and Khesari lal Viral Dance) प्‍यार का रस घोलते नजर आ रहे हैं। काजल की आउटफिट देखकर फैंस आहें भर रहे हैं। उनका लुक बिजलियां गिरा रहा है। हुस्न की मल्लिका राघवानी अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना रही हैं। काजल का ट्रेडिशनल लुक फैंस को बेकरार कर रहा है।

कमरे में किया गजब का डांस - 


इस गाने में काजल राघवानी गाने के बोल के अनुसार अपने बलम जी यानी खेसारी (Kajal Raghwani) से प्‍यार का इजहार कर रही हैं। खास बात यह है कि जिस फिल्म से यह गाना लिया गया है, उस फिल्म में कई और स्टार एक्ट्रेस ने भी काम किया है। अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी इस फिल्म में अपने डांस का तड़का लगाती नजर आती हैं। काफी समय बाद भी इस फिल्म के गानों का जादू फैंस पर जमकर चल रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now