Bhojpuri UP Bihar : पवन सिंह का हुआ रोमांटिक मिजाज तो भोजपुरी एक्ट्रेस बोली- कमर लचालच करता
Bhojpuri romantic dance video - भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस सृष्टि पाठक और सुपरस्टार पवन सिंह दोनों ही स्टार अपने रोमांटिक गानों के लिए फेमस हैं। इनके गानों में डांस और रोमांस भरपूर देखने को मिलता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर इस जोड़ी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पवन सिंह और सृष्टि पाठक (Srishti Pathak Dancec) के रोमांटिक सीन फैंस के दिलों में आग लगा रहे हैं।
My job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी सिनेमा अपने रोमांटिक गानों के लिए फेमस है। इन दिनों इन गानों का फैंस में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांस से भरपूर डांस वीडियो (Srishti Pathak Dance Video) सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। रोमांस और डांस का मिक्स तड़का लगाने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस सृष्टि पाठक और सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) किसी से कम नहीं है। सृष्टि पाठक भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस है। इनकी खूबसूरती पर हर कोई दीवाना हो जाता है। दूसरी और पवन सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है। हाल ही में इन दोनों स्टार का एक रोमांटिक डांस वीडियो (Viral Video) इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
सृष्टि की अदाओं ने फैंस को किया मदहोश -
स्टार एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी बेहतरीन गायिकी से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं। उनका कोई भी गाना रिलीज होता है तो आते ही हिट हो जाता है। इन दिनों सृष्टि और पवन सिंह का डांस वीडियो ‘कमर लचालच करता’ (Kamar Lachalach Karata Song) सोशल मीडिया पर ट्रेंड क रहा है, जिसमें एक्ट्रेस हुस्न की बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं। ‘कमर लचालच करता गाने के वीडियो में सृष्टि शॉर्ट ड्रेस में ताबड़तोड़ ठुमके लगा रही है फैंस देखकर बेकरार हो रहे हैं। वैसे तो यह डांस वीडियो काफी पुराना है लेकिन इस रोमांटिक वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri New Video Song) का फैंस के बीच क्रेज कम ही नहीं हो रहा है। अबतक इस गाने को दो मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
सृष्टि और पवन सिंह के बीच छिड़ी रोमांस की जंग -
एक्ट्रेस सृष्टि पाठक (Shristi Pathak) की खूबसूरती और अदाओं को देखकर फैंस फिदा हो गए हैं और दोनों स्टार रोमांस के मूड में दिख रहे हैं। ऐसे में एक्टर उनके साथ रोमांस करना चाहती हैं मगर एक्ट्रेस हैं कि उन्हें अपने पीछे घुमाती हैं और कहती हैं कि ‘बॉडी से बॉडी जब टच करता पातर कमर लचालच करता’। इस पर वो पवन के साथ अपने सिजलिंग मूव्स दिखाती हैं, जो कि देखते ही बनता है। इस डांस वीडियो सृष्टि के डांस मूव्स से एक्सप्रेशंस तक सब कुछ कमाल के हैं।
रोमांटिक सॉन्ग ने इंटरनेट का पारा किया हाई -
बता दें कि सृष्टि पाठक और पवन सिंह का ये गाना (Shristi Pathak-Pawan Singh Song) भोजपुरी फिल्म ‘धर्मा’ का है। इसके डायरेक्टर अरविंद चौबे हैं और राइटर सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर आर्यन शुक्ला हैं। म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा, मधुकर आनंद, छोटू रावत हैं। कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता और संजीव शर्मा हैं।
भोजपुरी गाना ‘कमर लचालच करता’ (Bhojpuri Song) पवन सिंह और पुनीता प्रिया दोनों ने अपनी आवाज दी है। इस गाने में रजनीश चौबे के लिरिक्स हैं। म्यूजिक छोटू रावत ने दिया हैं।