Bhojpuri Songs : आम्रपाली दुबे ने दिलकश अदाओं से मचाया कहर, फैंस भर रहे आहें
Amrapali Dubey dance : भोजपुरी ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे की एक्टिंग और डांस का जलवा पूरे भोजवुड में है। वहीं भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव भी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। ऐसी कई भोजपुरी फिल्में हैं, जिनमें खेसारी लाल और आम्रपाली ने साथ (Amrapali Dubey khesari lal song) काम किया है। इनके कई गाने अक्सर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक गाना इन दिनों यूट्यूब पर खूब छाया हुआ है।
My job alarm - (Dance Video) भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे का रुतबा सबसे हटकर है। इनकी खूबसूरती और दिलकश अदाओं पर हर कोई दिल हार बैठता है। खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey dance video) की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इन दिनों आम्रपाली दुबे और सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म का एक गाना (bhojpuri Song) काफी वायरल हो रहा है। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। आम्रपाली और खेसारी की फैन फॉलोइंग लिस्ट भी काफी लंबी है।
डांस मूव्ज देखकर फैंस भर रहे आहें
भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना 3’ (mehndi laga ke rakhna-3) के जबरदस्त गाने ‘लगा के वैसलीन’ (lga ke vaseline) की खुमारी फैंस पर खूब छाई हुई है। इसका गाने का फीवर बढ़ने का एक कारण यह भी है कि एक और तो इस गाने के बोल धमाकेदार हैं और दूसरा इस गाने में भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे (amarpali dubey new dance video) ने अपने ठुमकों का जलवा बिखेरा है। आम्रपाली दुबे के डांस मूव्ज देखकर हर कोई आहें भर रहा है।
इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा गाना
भोजपुरी सिनेमा में इस गाने को मिल रहे रिस्पांस से फैंस पर ‘लगा के वैसलीन’ गाने की खुमारी का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस गाने को यूट्यूब पर काफी सुना और देखा जा रहा है। इस डांस वीडियो (Bhojpuri Dance Video) पर फैंस के लाखों व्यूज आ चुके हैं। भोजपुरी फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना 3' को लेकर दावे किए जा रहे हैं कि यह इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। आम्रपाली दुबे और खेसारी पर फिल्माया गया यह गाना (Amrapali Dubey khesari lal Dance) भोजवुड में छा गया है।