Bhojpuri song : भोजपुरी गाने पर रानी चटर्जी ने मस्त अंदाज में किया डांस, टकटकी लगाए देख रहे फैंस
Rani Chatterjee Dance :भाजपूरी सिनेमा की एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के चलते काफी सुर्खियों में रहती हैं। भोजपूरी इंडस्ट्री में रानी चटर्जी को भोजपुरी क्वीन भी कहा जाता हैं। क्वीन कही जाने वाली रानी चटर्जी की फैन फॉलोइंग काफी लंबी है। रानी चटर्जी अपने डांस वीडियो (Rani Chatterjee Dance video) से अक्सर सोशल मीडिया पर धमाल मचाती हैं।इस समय वायरल हो रहे गाने में रानी चटर्जी के साथ एक्टर रविकिशन भी डांस करते नजर आ रहे हैं।
My job alarm - (Bhojpuri Song): रानी चटर्जी और रवि किशन दोनों ही भोजपुरी सिनेमा के जाने माने स्टार हैं। अगर इन दोनों स्टार्स का एक साथ कोई गाना आता है तो धमाल मचना तय है। अब इन दिनों रानी चटर्जी और रविकिशन (Ravi kishan song) का एक गाना फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। जिसमें रानी चटर्जी रविकिशन के साथ जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। इस गाने में रानी की (bhojpuri viral dance) अदा एकदम कातिलाना लग रही है।
गदर डांस ने पर्दे पर मचाया बवाल-
वैसे तो रानी चटर्जी ने एक से बढ़कर बेहतरीन गानों और फिल्मों में काम किया है। लेकिन भोजपुरी गाने 'बबुनी जीन्स पहिरले बानी' (babuni jeans pahir le bani) में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Dance Video) जमकर धमाल मचा रही हैं। इस गाने में रानी चटर्जी का हैवी फिगर और मस्त अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है। ये गाना फैंस के दिलों पर छूरियां चलाने का काम कर रहा है। फैंस इसे टकटकी लगाए देख रहे हैं।
रानी के डांस मूव्ज देख फैंस हो रहे घायल-
हालांकि यह गाना थोड़ा पुराना है लेकिन फिर भी इस गाने ने हाल ही में इंटरनेट पर पारा गर्म किया हुआ है। फैंस इस गाने में रानी के डांस व खूबसूरती को देखकर खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। इस गाने में रानी गजब का कहर ढा रही है और साथ ही इस गाने में रानी और रविकिशन की अलग ही केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। यह स्टार जोड़ी जब भी पर्दे पर आती है तो लोग इनको देखते ही क्रेजी हो उठते हैं। अब हाल ही में हुए इस गाने (rani chaterjee viral dance) को यू ट्यूब पर करीब 50 लाख बार देखा जा चुका है।