Bhojpuri Song : छोटी सी ड्रेस में रानी चटर्जी ने लगाए गजब ठुमके, फैंस हार बैठे दिल
Rani Chatterjee Dance : ग्लैमर क्वीन के नाम से फेमस रानी चटर्जी जब भी ऑनस्क्रीन आती हैं तो दिलों के तार हिला देती हैं। भोजपुरी सिनेमा में आज रानी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। पवन सिंह को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का पावर स्टार कहा जाता है। इन दोनों का एक रोमांटिक गाना (Rani Chatterjee Pawan Singh Song) सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है। फैंस इस गाने में रानी के डांस मूव्ज देखकर पानी-पानी हो रहे हैं।
My job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई स्टार एक्टर्स के साथ काम किया है। रानी चटर्जी भी उनमें से एक हैं। भोजवुड की बड़ी खूबी यह भी है कि फिल्मों व गानों (Bhojpuri Song) में हर एक्टर व एक्टर्स की एक दूजे के साथ जोड़ी और ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को तवज्जो दी जाती है।
इसका कारण है कि फैंस इसे बहुत पसंद करते हैं। भोजपुरी गानों में रानी चटर्जी व पवन सिंह की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता है। इनका एक हिट गाना सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है जो इंटरनेट का पारा गर्म किए हुए है। इसमें रानी के डांस मूव्ज (Rani Chatterjee video dance) पर फैंस दिल हार बैठे हैं।
रानी की खूबसूरत अदाएं बना रही दीवाना
रानी चटर्जी व पवन सिंह का गाना Same 2 Same लोग खूब पसंद कर रहे हैं। रोमांस और ग्लैमर से भरपूर यह गाना लोगों को दिल थामने पर मजबूर किए हुए है। रानी चटर्जी (Rani Chatterjee new bhojpuri song) ने इसमें अपने गजब के डांस मूव्ज दिखाए हैं। रानी की एक्टिंग व खूबसूरती भी लोगों को अपनी ओर खींच रही है। इस गाने में रानी की खूबसूरत अदाएं हर किसी को दीवाना बना रही हैं।
दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को कर रही क्रेजी
भोजपुरी गाने 'सेम टू सेम' में ब्यूटी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee ka Viral Song) के साथ पावर स्टार पवन सिंह की रोमांटिक कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। यह लोगों को क्रेजी कर रही है। बता दें कि रानी चटर्जी व पवन सिंह की सोशल मीडिया पर लंबी फैन-फॉलोइंग है।
भोजपुरी में इस स्टार जोड़ी ने मचाया है धमाल
कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में पवन सिंह और रानी चटर्जी (Pawan Singh And Rani Chatterjee) एक काम कर चुके हैं, इस जोड़ी ने कई बार बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाया है। अब लंबे वक्त के बाद दोनों की जोड़ी इस गाने में फिर से साथ आई है तो फिर से तहलका मचा है। इस गाने को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। यह भोजपुरी वीडियो गाना (Bhojpuri Video Song) ‘सेम टू सेम’ (Same To Same Song) लोग बार-बार देखने व सुनने के लिए उत्साहित हो रहे हैं।