My job alarm

Bhojpuri Song : मोनालिसा की नशीली अदाओं पर निरहुआ हार बैठा दिल

Nirahua and Monalisa romantic dance : भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा की जोड़ी बहुत ही लाजवाब है। इन दोनों की बेहतरीन अदाकारी और रोमांटिक डांस मूव्स हर किसी को दीवाना बना देते हैं। इन दिनों भोजपुरी फिल्म 'आखिरी रास्ता' का सॉन्ग 'पिया गर्वा लगावा ना' (aakhri rasta movie song) का वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में निरहुआ और मोनालिसा नशीली अदाकारी के साथ बहुत रोमांटिक डांस करते दिखाई दे रहे हैं। आइये वीडियो में देखते हैं दोनों कलाकारों की नशीली अदा का जादू।

 | 
Bhojpuri Song : मोनालिसा की नशीली अदाओं पर निरहुआ हार बैठा दिल 

My job alarm - (Bhojpuri hit Song)  भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जहां एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ का दबदबा है, वहीं मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) के जलवे भी खूब फेमस है। इन दोनों की जोड़ी ने जब-जब एक साथ काम किया है तब-तब अपनी नशीली अदा से लोगों को मदहोश किया है। आजकल यूट्यूब पर इन दोनों का एक गाना 'पिया गर्वा लगावा ना' (Piya Garva Lagaav Na) खूब तहलका मचा रहा है।

इस गाने के वीडियो में निरहुआ और मोनालिसा की गजब केमिस्ट्री (Nirahua and Monalisa Dance) लोगों को खूब पसंद आ रही है और लोग बार-बार वीडियो देखकर इनकी नशीली अदाकारी का मजा ले रहे हैं। इस गाने की वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा चुका है। अगर आपने निरहुआ और मोनालिसा के गजब डांस का यह वीडियो नहीं देखा तो समझ लो कुछ भी नहीं देखा।

लोगों के दिलों को छू रहा रोमांटिक डांस

मोनालिसा (Monalisa) और दिनेश लाल यादव ​​निरहुआ (Nirahua) की अदाकारी का कोई जवाब नहीं है। ये दोनों स्टार्स कई फिल्म और सॉन्ग में साथ काम कर चुके हैं। लोगों को इन दोनों का फुर्तीला और रोमांटिक डांस (Romantic Dance) बहुत ही मनमोहक लगता है। इन दिनों मोनालिसा और निरहुआ का एक रोमांटिक भोजपुरी सॉन्ग 'पिया गर्वा लगावा ना' (Piya Garva Lagaav Na Song) खूब देखा जा रहा है। इस गाने में मोनालिसा और निरहुआ  की हॉट केमिस्ट्री ने यूट्यूब का पारा गर्म कर रखा है।

5 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके वीडियो

 बता दें, कि भोजपुरी फिल्म 'आखिरी रास्ता' के इस गाने 'पिया गर्वा लगावा ना' को कल्पना और मनोज मिश्रा (Manoj Mishra) ने अपनी आवाज दी है और विनय बिहारी और प्यारेलाल यादव ने गाने के बोल लिखे हैं। गाने में संगीत रजनीश-रजनीश ने दिया है। टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस रोमांटिक गाने को रिलीज किया गया है। यू्ट्यूब पर इस गाने को अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

पहले भी यूट्यूब पर बटोर चुके ताबड़तोड़ व्यूज

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri film) में निरहुआ और मोनालिसा की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में रहती है। यह कोई पहला अवसर नहीं है कि निरहुआ और मोनालिसा के नशीले डांस (Monalisa Dance Video) वाले गाने को यूट्यूब पर ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं। इससे पहले भी इन दोनों कलाकारों के कई गाने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तहलका मचा चुके हैं। दर्शकों को इनकी नशीली अदा और रोमांटिक डांस (romantic dance) बहुत पसंद आता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now