Bhojpuri Song : मोनालिसा और रानी चटर्जी के ठुमकों ने किया इंटरनेट पर पारा गर्म
Bhojpuri Dance :मोनालिसा और रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की सबसे हसीन एक्ट्रेस हैं। दोनों की ही खाने सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं। फैंस इनकी हर एक अदा को देखने को काफी बेताब रहा है। जब भी मोनालिसा (Monalisa Dance video)की कोई गाना या फिल्म रिलीज होती है तो वो मिन्टों में वायरल हो जाती है। इनके डांस को देखने के लिए हमेशा ही लोग बेताब रहते हैं।
My job alarm - (Dance Video) मोनालिसा और रानी चटर्जी का कोई न कोई गाना सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख जाता है। इनके गाने को फैंस काफी प्यार दे रहे हैं। इन दोनों का कोई भी गाना सोशल मीडिया पर रिलीज होता है तो वायरल हो जाता है। दोनों ही एक्ट्रेस (Bhojpuri acteress rani chatterjee) ने कई बड़े एक्टर के साथ काम किया है। दोनों को ही भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस एक्ट्रेस में किया जाता है। आए दिन ये दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती दिख जाती है। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
छिहतरों लेमचूस चुसल गाने पर किया गजब का डांस
आए दिन कोई न कोई भोजपुरी गाना सोशल मीडिया (Monalisa and rani chatterjee viral song) पर काफी पसंद किया जाता है। इस दिनों एक पुराना भोजपुरी गाना सुर्खियों में बना हुआ है। वायरल हो रहे गाने में मोनालिसा और रानी चटर्जी का गाना वायरल हो रहा है। मोनालिसा और रानी चटर्जी 'छिहतरों लेमचूस चुसल' (chihataron lemachos chusal) पर काफी गजब की अदाएं दिखाई है। मोनालिसा और रानी चटर्जी दोनों ही एक दुसरे को कड़ी टक्कर देती दिख रही है। इनके वायरल गाने को फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
गाने में दोनों ही लग रही है बेहद हसीन
मोनालिसा और रानी चटर्जी (rani chatterjee ke gane) के इस वायरल गाने को आज से 7 साल पहले रिलिज किया गया था। लेकिन आज भी इस गाने में वहीं मदहोशी और ताजगी दिख रही है जो आज से कई साल पहले थी। मोनालिसा और रानी चटर्जी के इस वायरल सॉन्ग पर 187 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। वायरल सान्ग में मोनालिसा (Monalisa viral song) संतरी कलर की ड्रेस पहनी है। वहीं रानी चटर्जी ने गाने में नीले और पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है। जिसमें ये काफी हसीन लग रही है।