Bhojpuri Song : आधी रात रोमांटिक हुई काजल राघवानी, खेसारी से बोली 'ए बलमजी मुआ देब का'
Bhojpuri dance : काजल राघवानी भोजवुड की सबसे हसीन एक्ट्रेस में से एक हैं। इन्होंने कई हिट फिल्में व गाने भोजपुरी सिनेमा को दिए हैं। किसी ने किसी एक्टर के साथ इनका गाना (kajal raghwani viral dance)सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होता ही रहता है। एक भोजपुरी गाना इस समय फैंस के बीच खूब शेयर किया जा रहा है। इसमें लोगों की नजरें काजल राघवानी के डांस मूव्ज पर ठहर गई हैं।
My job alarm - (Bhojpuri Song) भोजपुरी सिनेमा में काजल राघवानी ने अपनी एक्टिंग व डांस के दम पर कम समय में बड़ी पहचान बनाई है। अपनी खूबसूरती के लिए अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। हर बड़े स्टार के साथ काम कर चुकीं काजल राघवानी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इनके कई गाने सोशल मीडिया पर वायरल (kajal raghwani song)होते रहते हैं। खेसारी लाल के साथ इनका एक बेहद रोमांटिक गाना (bhojpuri romantic song) इस समय इंटरनेट पर पारा गर्म किए हुए है।
राघवानी का मस्ती भरा अंदाज कर रहा क्रेजी
भोजपुरी फिल्म 'कुली नंबर-1' का गाना 'ए बलम जी मुआ देब का' (A Balamji Muaa Deba Ka) इस समय खूब ट्रेंड कर रहा है। काजल राघवानी इस गाने में खेसारी लाल के साथ जमकर ठुमके (kajal raghwani dance) लगा रही हैं। बेडरूम के अंदर बेड पर ही दोनों प्यार की पींगे चढ़ाते दिख रहे हैं। इस गाने के एंटीमेट सीन लोगों को बेताब कर रहे हैं। इस गाने में काजल राघवानी का मस्ती भरा अंदाज लोगों को क्रेजी कर रहा है।
फैंस पर चढ़ी इस गाने की खुमारी
भोजपुरी सिनेमा में रोमांटिक गानों की भरमार है, लेकिन खेसारी व राघवानी का यह गाना (kajal raghwani viral song) खूब छाया हुआ है। फैंस पर इस गाने की खुमारी इस कद्र चढ़ी हुई है कि वे इसे बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। यू ट्यूब पर लाखों बार देखे जा चुके इस गाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। फैंस के बीच यह गाना (kajal raghwani khesari song) जमकर वायरल हो रहा है। काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी को कई हिट फिल्में व गाने दिए हैं।