My job alarm

Bhojpuri Song : लहंगा-चोली पहन आम्रपाली ने लचकाई कमर, जमकर वायरल हो रहा डांस

Amrapali Dubey Dance Video : आम्रपाली दुबे भोजपुरी की सबसे हसीन एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। ये अपने ट्रेडिशनल लुक के लिए भी फेमस हैं। इनकी अदाओं के लाखों लोग दीवाने हैं। ऐसी ही हसीन अदाएं दिखाते हुए इनका एक वीडियो सॉन्ग सामने आया है। इसमें आम्रपाली लहंगा-चोली पहनकर ऐसे ठुमके (Amrapali Dubey Bhojpuri Dance Video) लगा रही हैं कि कोई भी दिल हार जाए।

 | 
Bhojpuri Song : लहंगा-चोली पहन आम्रपाली ने लचकाई कमर, जमकर वायरल हो रहा डांस

My job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी फिल्मों में आम्रपाली दुबे और स्टार एक्टर खेसारी लाल की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस जोड़ी का हर गाना हिट होते देर नहीं लगती। कोई भी वीडियो सॉन्ग, फिल्म या आइटम सॉन्ग आता है तो झटाझट वायरल (Amrapali Dubey Viral Dance Video) हो जाता है। इस समय इन दोनों ही स्टार अदाकारों का एक जबरदस्त गाना वायरल हो रहा है, जिसमें आम्रपाली दुबे लहंगा-चोली में डांस मूव्ज दिखाकर लोगों को मदहोश कर रही हैं।

आम्रपाली की खूबसूरती और डांस के दीवाने हुए लोग

आम्रपाली दुबे की बेदाग खूबसूरती का हर कोई दीवाना है।  साल 2022 में रिलीज फिल्‍म 'डोली सजा के रखना' के गाने 'पिया जी के मुस्‍की' (Piya Ji Ke Muski) गाना आज भी छाया हुआ है। इसमें आम्रपाली का हुस्‍न चांद की तरह चमक दमक रहा है। इस गाने को अब तक साढे आठ करोड़ बार से अध‍िक बार देखा जा चुका है। गाने की सीक्वेंस की बात करें तो 'पिया जी के मुस्‍की' गाने में एक शादी समारोह में स्टार एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पहुंचे हैं। 

फिलिंग्स को नहीं रोक पा रहे फैंस


इस शादी समारोह में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Viral New Dance Video) भी अपनी सखियों के साथ वहां पर आई हुई हैं। लाल रंग के लहंगा-चोली में आम्रपाली दुबे बेहद  खूबसूरत लग रही हैं। वह खेसारी पर फिदा हैं और खेसारी की हल्‍की मुस्‍कान पर दिल हार बैठी हैं।
 अपनी फिलिंग्स को वे रोक नहीं पा रही हैं, फिलिंग्स को वे इस समारोह में जोरदार ठुमके लगाकर बता रही हैं। फैंस आम्रपाली की खूबसूरती और डांस (Amrapali Old Dance Video) के दीवाने हो गए हैं। इतना ही नहीं आम्रपाली के ठुमके और अदाएं देखकर फैंस भी अपनी फिलिंग्स को रोक नहीं पा रहे हैं, वे कमेंट्स के जरिये इनको बयां कर रहे हैं।

गाने के बोल कर रहे दिलों पर घाव 


भोजपुरी ब्यूटी क्वीन आम्रपाली की खूबसूरती (Amrapali Dubey Ka Romantic Song ) को देखकर हर किसी की नजरें उनके एक्शन, डांस और सीन पर ठहर जाती हैं। 'पिया जी के मुस्‍की' गाने में भी उनके ठुमके लोगों को घायल कर रहे हैं। गाने के बोल दिलों पर घाव कर रहे हैं। इसे बार-बार सुनने का मन करता है। 


साल 2023 में रिलीज हुआ यह गाना इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है। फैंस के बीच यह गाना काफी पॉपुलर है। इस गाने में दोनों ही अदाकार लाइमलाइट बटोर रहे हैं। भोजपुरी फिल्‍म 'डोली सजा के रखना' (Doli Saja ke Rakhna) के इस गाने को प्रियंका सिंह (Bhojpuri Singer Priyanka Singh)ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है।  इस फिल्म में बाप-बेटे के रिश्ते में इमोशंस का रोल दिखाया गया है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now