Bhojpuri Song : टूट जाई पलंग गाने पर आम्रपाली ने मटकाया हेवी फिगर
Amarpali Dance Video : आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्मों (bhojpuri song) में एंट्री करते ही अपनी दमदार प्रतिभा व खूबसूरती के कारण स्टार एक्ट्रेस में गिनी जाने लगी थीं। आज पूरे भोजवुड में इनका सिक्का है। निरहुआ, पवन सिंह व खेसारी लाल यादव जैसे स्टार एक्ट्रेस के साथ काम करके ये काफी पॉपुलेरिटी बटोर चुकी हैं। खेसारी लाल के साथ इनका एक गाना इंटरनेट पर तहलका मचाए हुए हैं। लोग इसमें आम्रपाली दुबे के डांस मूव्ज (amarpali dubey dance) देखकर दिल हार बैठे हैं। यह गाना जमकर वायरल हो रहा है।
My job alarm - (amarpali dance) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाने वाली आम्रपाली दुबे ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी के साथ आम्रपाली (amarpali dubey viral dance) के कई गाने हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन्हीं में एक बेहद पॉपुलर गाना है 'टूट जाई राजा जी पलंग सागवान के'। इस गाने में आम्रपाली (amarpali khesari dance) ने खेसारी लाल के साथ गजब के डांस व एंटीमेट सीन किए हैं। इंदु सोनाली व खेसारी की सुरीली आवाज में पिरोये गए इस गाने के बोल लोगों के दिलों पर छुरी चला रहे हैं।
गाने के एंटीमेट सीन कर रहे लोगों को क्रेजी
खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को सबसे खास माना जाता है। ऑनस्क्रीन इस स्टार जोड़ी को देखकर लोग क्रेजी हो जाते हैं। हालांकि आम्रपाली ने निरहुआ (amarpali nirhua song)के संग कई फिल्में व गाने किए हैं, लेकिन खेसारी संग उनकी केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद करते हैं। 'टूट जाई राजा जी पलंग सागवान के' (Toot Jayi Raja Ji Palang Sagwan Ke) भोजपुरी फिल्म 'डोली सजा के रखना' (Doli saja ke rakhna) का है। इस गाने के एंटीमेट सीन लोगों को पानी-पानी कर रहे हैं।
साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं आम्रपाली
भोजपुरी के सबसे ज्यादा रोमांटिक गानों में शुमार 'टूट जाई राजा जी पलंग सागवान के' आजकल इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है। इसमें आम्रपाली दुबे ने साड़ी पहनकर खेसारी लाल यादव संग जमकर ठुमके लगाए हैं। वे साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आम्रपाली का ट्रेडिशनल लुक(amarpali dubey songs) हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है। इस गाने को अब तक यू ट्यूब पर 322 मिलियन से ज्यादा बार देखा चुका है। लोगों में इस गाने के प्रति क्रेज बढ़ता ही जा रहा है।