Bhojpuri Song : आम्रपाली दुबे का आइटम सॉन्ग बढ़ा रहा इंटरनेट का पारा, ठुमके देखकर मचल रहा दिल
Amrapali Dubey Item Song Video : भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे का लचकदार डांस हर किसी को क्रेजी कर देता है। सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार आम्रपाली के हेवी फिगर व बलखाती कमर को देखकर फैंस खुद को रोके नहीं रोक पाते। एक आइटम सॉन्ग में आम्रपाली दुबे जमकर लाइमलाइट लूट रही हैं। आम्रपाली का डांस (Bhojpuri Dance) लोगों को दीवाना बना रहा है। इस गाने ने इंटरनेट का पारा गर्म कर दिया है।
My job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग, डांस व गायकी से सनसनी फैलाने वाली भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे ने फिल्मों के साथ-साथ कई स्टेज शो (Amrapali Dubey Stage Show) करने के अलावा आइटम सॉन्ग (Bhojpuri Song) भी गाए हैं। फिलहाल उनका एक आइटम सॉन्ग जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में (Bhojpuri Dance Video) अपने हेवी फिगर को लचकाते हुए आम्रपाली दुबे फैंस को दीवाना बना रही हैं।
तोहरे खातिर गाने पर लगाए ठुमके, फैंस हार बैठे दिल
इस आइटम सॉन्ग में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Hot Dance Video) की ब्यूटीफुल लुक फैंस को भा रही है। साड़ी में उनका ट्रेडिशनल लुक दर्शकों को घायल कर रहा है। हर गाने में आम्रपाली का अलग-अलग लुक देखने को मिलता है। कभी स्टाइलिश तो कभी मॉडर्न लुक (Amrapali Dubey New Video) से वे लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं।
आम्रपाली तोहरे खातिर नाम के गाने (New Song) को अब तक 35 मिलियन लोग देख चुके हैं। वैसे तो यह गाना साल 2018 में रिलीज किया गया था, लेकिन इसका क्रेज आज भी लोगों में बना हुआ है। इस गाने को एसआरके म्यूजिक द्वारा यूट्यूब पर लॉन्च किया गया है। इस गाने में आम्रपाली दुबे स्टेज पर (Amrapali Dubey Stage Show Dance) धमाकेदार परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही हैं।
आम्रपाली के हुस्न की तारीफ कर रहे फैंस
आम्रपाली का कोई भी वीडियो सॉन्ग (Amrapali Dubey Viral Dance Video) रिलीज होता है तो फैंस के बीच मिनटों में वायरल हो जाता है। फैंस इनके वीडियो सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। आम्रपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अपने बिंदास अंदाज वाले फोटो, रील, वीडियो व शॉर्ट्स (Amrapali Dubey Reels) ये फैंस से शेयर करती रहती हैं। फैंस भी इनके हुस्न की जमकर तारीफ करते हैं व कमेंट्स की झड़ी लग जाती है।
इन बड़े स्टार्स के साथ खूब जंचती है आम्रपाली की केमिस्ट्री
आम्रपाली भोजपुरी क्वीन के नाम से भी फेमस हैं। ये कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों (Amrapali Dubey Ki Film) में अपनी एक्टिंग व डांस का जलवा दिखा चुकी हैं। कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। भोजवुड के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव, निरहुआ, पवन सिंह के साथ इनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है। आम्रपाली ने छोटे पर्दे पर भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। आम्रपाली तोहरे खातिर नाम के गाने (Amrapali Dubey Viral Songs) को इंदू सोनाली और अनुज तिवारी की धमाकेदार आवाज में गाया है।