My job alarm

Bhojpuri Song : आम्रपाली दुबे ने बंद कमरे में निरहुआ संग लगाए ठुमके, फैंस हुए पानी पानी

Amarpali Dubey Dance : भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे और जुबली स्टार निरहुआ ने कई फिल्मों व गानों में एक साथ काम किया है। इनके कई गाने हिट हुए हैं। इस जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा में स्टार जोड़ी माना जाता है। लोग इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को देखकर क्रेजी हो जाता है। इन दोनों अदाकारों का एक भोजपुरी गाना (Amarpali Dance video) इस समय खूब वायरल हो रहा है। इसमें आम्रपाली के डांस मूव्स लोगों को घायल कर रहे हैं।

 | 
Bhojpuri Song : आम्रपाली दुबे ने बंद कमरे में निरहुआ संग लगाए ठुमके, फैंस हुए पानी पानी

My job alarm - (Amarpali dubey song) आम्रपाली दुबे अपनी पहली फिल्म ' निरहुआ हिंदुस्तानी 'से ही भोजवुड में छा गई थीं। आम्रपाली ने इस फिल्म में निरहुआ के साथ (Aamrapali nirhua dance) ही काम किया था। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करते ही रातों रात छाने वाली आम्रपाली की अदाओं का हर कोई दीवाना है। भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत इस एक्ट्रेस की ब्यूटी के चर्चे आम हैं। ये अपनी एक्टिंग व डांस से सुर्खियों में रहती हैं। इनका एक गाना (Aamrapali dubey Viral Dance Video) इस समय सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। इस गाने में आम्रपाली निरहुआ संग ठुमके लगा रही हैं। लोग इनके डांस मूव्ज पर दिल हार बैठे हैं।

आम्रपाली के ट्रेडिशनल लुक पर फिदा हुए फैंस

आम्रपाली दुबे और निरहुआ का भोजपुरी गाना 'मनबा ना राजा जब तू चीख लेबा हो' इन दिनों यूट्यूब पर पारा गर्म किए हुए है। यह फेमस भोजपुरी गाना (bhojpuri old song) भोजपुरी की हिट फिल्म 'राम-लाखन' का है। करीब सात  साल पहले रिलीज हुए इस गाने ने भोजवुड में तहलका मचा दिया था। इस गाने में आम्रपाली ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। वे साड़ी में ठुमके (bhojpuri songs) लगा रही हैं। फैंस उनकी अदाओं को देखकर मदहोश हो रहे हैं।

डांस मूव्ज को बार-बार देख रहे फैंस

इस गाने में खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। आम्रपाली इस गाने में सिजलिंग अदाओं से फैंस को क्रेजी कर रही हैं। निरहुआ और आम्रपाली का गाना (Aamrapali nirhua viral dance) इंटरनेट पर धूम मचाए हुए है। यह गाना 'मनबा ना राजा जब तू चीख लेबा हो' आज भी फैंस की जुबां पर चढ़ा हुआ है। लोग इसमें आम्रपाली के डांस मूव्ज (Aamrapali nirhua dance video) देखकर मदहोश हो रहे हैं। वे बार-बार आम्रपाली के डांस मूव्ज देख रहे हैं। इस गाने को तक यू ट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में बंद कमरे में निरहुआ और आम्रपाली इश्क के पेंच लड़ाते नजर आ रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now