Bhojpuri Rich Actresses : मोनालिसा और काजल राघवानी में से किसके पास ज्यादा पैसा, जानिये इनकी नेटवर्थ
Bhojpuri Ki Rich Actress : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, जो अपनी दिलकश अदाओं और एक्टिंग व डांस से देशभर में फेमस हैं। पैसों के मामले में भी ये एक्ट्रेस बॉलीवुड हिरोइनों से कम नहीं हैं। इन्हीं में शुमार हैं भोजपुरी की स्टार एक्ट्रेसेज मोनालिसा और काजल राघवानी। ये दोनों ही एक्ट्रेस डांस, एक्टिंग व खूबसूरती की अलग मिसाल कायम किए हुए हैं। बात इनकी कमाई (Monalisha aur raghwani ki networth)की करें तो इस मामले में भी ये कम नहीं हैं, इन दोनों में से कौन सी एक्ट्रेस के पास ज्यादा पैसा है, आइये जानते हैं इस खबर में।
My job alarm (ब्यूरो)। मोनालिसा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को पूरी दुनिया में पहचान दिलाई है, वहीं दूसरी ओर काजल राघवानी ने इस पहचान को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ाया है। डांस व रोमांस से भरपूर होने के कारण भोजपुरी फिल्मों व गानों को दुनिया भर में सुना व देखा जाता है।
ग्लैमर, खूबसूरती व दिलकश अदाएं दिखाने में दोनों अव्वल
डांस-रोमांस व ग्लैमर के इस अंदाज से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जान फूंकने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisha aur raghwani) ने आज बेशक टीवी की ओर अपना रुख कर लिया है, लेकिन वे भोजवुड में आज भी अपनी अलग पहचान रखती है। इसमें मोनालिसा ने अपना खूब सिक्का जमाया है। बात करें काजल राघवानी (Bhojpuri Actress) की, तो यह वह एक्ट्रेस है जो अपनी बेजोड़ खूबसूरती, लचकदार डांस, कर्वी फिगर और दिलकश अदाओं के लिए जानी जाती हैं। इन दोनों ही एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्में व गाने भोजपुरी सिनेमा को दिए हैं। ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि आखिर इन दोनों की इतनी कड़ी टक्कर है तो पैसे के मामले में (Bhojpuri Actresses Net worth) कौन कहां स्टैंड करती है। आइये जानते हैं इस बारे में डिटेल से।
इतनी है मोनालिसा की नेटवर्थ
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक-दूसरी को कड़ी टक्कर देने वाली ये दोनों ही एक्ट्रेस हुस्न की मल्लिका हैं। कमाई के मामले में भी कम नहीं हैं। मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri dance) में तो नाम कमाया ही है, साथ ही छोटे पर्दे पर यानी टीवी इंडस्ट्री में भी अपना डंका बजाया है। मोनालिसा की नेटवर्थ (Monalisha) की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खूबसूरत एक्ट्रेस 35 करोड़ (Monalisa Ki Networth) की संपत्ति की मालकिन हैं। एक अनुमान के अनुसार मोनालिसा अपनी हर फिल्म के लिए 7 से 10 लाख रुपये तक की फीस चार्ज करती हैं।
काजल राघवानी की नेटवर्थ
बेहद हसीन काजल राघवानी ने अपना फिल्मी करियर 11 साल की उम्र से ही शुरू कर दिया था। राघवानी ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्मों से की थी। आगे चलकर दमदार प्रतिभा के कारण हुस्न की मल्लिका व हसीन अदाओं वाली ये हसीना भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri films)में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहीं। उन्होंने एक से बढ़कर एक बड़े स्टार्स के साथ भोजपुरी फिल्मों में काम किया।
काजल राघवानी (Kajal v/s Monalisa Net worth) अपने फिल्मी सफर में 50 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इनके कई डांस वीडियो वायरल (Kajal and Monalisa Net worth) होते रहते हैं। काजल रघवानी अपनी हर फिल्म के लिए करीब आठ से दस लाख रुपए चार्ज करती हैं। काजल राघवानी की नेटवर्थ करीबन 14 करोड़ रुपए (Kajal Raghwani ki net worth)बताई जा रही है।