Bhojpuri Hit Song: कमल के फुलवा पर काजल राघवानी ने दिखाए ऐसे डांस मूव्ज, फैंस हुए बेहाल
My job alarm - (Bhojpuri Dance) काजल राघवानी और खेसारी लाल की जोड़ी को भोजवुड में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। जब भी यह स्टार जोड़ी किसी फिल्म या गाने में पर्दे पर होती है तो फैंस रोमांचित हो उठते हैं। एक भोजपुरी गाने में यह जोड़ी फैंस को अपने डांस व सॉन्ग केमिस्ट्री से फिर से बेताब कर रही है। यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Kajal Raghwani viral Dance) हो रहा है। फैंस इस जोड़ी को पूरा प्यार दे रहे हैं। साथ ही काजल राघवानी के डांस मूव्ज व खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।
ग्लैमर का जमकर तड़का लगा रहीं राघवानी -
काजल राघवानी की क्यूटनेस व अदाएं भोजपुरी की हर एक्ट्रेस से जुदा हैं। भोजपुरी फिल्म 'हम हैं हिंदुस्तानी' के गाने 'कमल के फुलवा' पर राघवानी व खेसारी (Kajal Raghwani khesari Dance ) की जोड़ी ने कमाल ही कर दिया है। इसमें राघवानी ग्लैमर के सारे बंधन ही तोड़ती दिख रही हैं। भोजपुरी गाने 'कमल के फुलवा' (kamal ke fulwa Dance Video) का फैंस पर जमकर जादू चल रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है, फिर भी क्रेज बढ़ता ही जा रहा है।
बार-बार डांस मूव्ज देख रहे फैंस -
भोजवुड के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (khesari laal yadav Bhojpuri Songs) एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं। अपनी दिलकश आवाज व अभिनय से खेसारी ने इस गाने को संवार दिया है तो राघवानी ने अपने डांस (bhojpuri Viral Dance video) से इस गाने की खुमारी बढ़ा दी है। इस गाने में राघवानी के डांस मूव्ज के लोग इस कद्र दीवाने हैं कि इस डांस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। हर किसी को यह डांस वीडियो (bhojpuri old songs) झूमने पर मजबूर कर रहा है।