My job alarm

Bhojpuri Hit Dance Video : आम्रपाली दुबे ने दिखाए गजब के डांस मूव्ज, मचला फैंस का दिल

Amrapali Dubey Dance Video - भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव की जोड़ी जब भी ऑनस्क्रीन दिखती है खलबली मचा देती है। इन दोनों की डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर पारा गर्म किए रहती है। इन दोनों स्टार अदाकारों का एक गाना यूट्यूब पर धूम मचाए हुए है। आम्रपाली ने इस गाने में ऐसे डांस मूव्ज (Amarpali Dubey) दिखाए हैं कि फैंस का दिल मचल गया है।

 | 
Bhojpuri Hit Dance Video : आम्रपाली दुबे ने दिखाए गजब के डांस मूव्ज, मचला फैंस का दिल

My job alarm (ब्यूरो)। बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के एक से बढ़कर एक फिल्मी गाने पर धांसू डांस करके लाइमलाइट बटोरी है। ग्लैमर और डांस में ही नहीं ये एक्टिंग में भी स्टार एक्ट्रेस मानी जाती हैं। सबसे ज्यादा तो इनके डांस मूव्ज (Amarpali Dance Video) लोगों को मदहोश करते हैं। दिलकश अदाएं बिखेरकर जब ये ठुमके लगाती हैं तो फैंस की नजरें ठहर जाती हैं। खेसारी लाल यादव संग ठुमके लगाते हुए आम्रपाली दुबे इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में अलग ही लुक में नजर आ रही हैं।

हेवी फिगर व लचकती कमर को देखकर फैंस भर रहे आहें 

भोजपुरी सिनेमा को रोमांटिक गानों (Amarpali Dubey Romantic Dance Video) के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है। इनमें डांस व रोमांस का तड़का लगाने वाली बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली का नाम सबसे पहले आता है। ये अपने हेवी फिगर व कमर को जब गाने के बोल पर लचकाती हैं तो लोग दिल हार बैठते हैं। एक ठुमके पर आहें भरने लगते हैं। भोजपुरी में कुछ गाने ऐसे हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं है। ऐसा ही एक गाना है 'मरद अभी बच्‍चा बा।' (mard abhi baccha baa) साल 2018 में रिलीज फिल्‍म 'दुलहिन गंगा पार के' (Dulhin ganga par ke Song) का यह गाना आज भी खूब देखा सुना जाता है। इस गाने की खुमारी लोगों में इस कद्र है कि अब तक यूट्यूब पर इस गाने को 26 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

आइटम डांस करने में भी आम्रपाली का नहीं कोई जवाब

इस गाने में आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव (Amarpali Dubey Khesari Lal Dance Video) ने गजब का डांस किया है। अपने स्टाइलिश लुक से आम्रपाली इस गाने में जबरदस्त डांस मूव्ज दिखाकर लोगों का चैन लूट रही हैं। आम्रपाली आइटम डांस नंबर (Best Dance Video) करने में भी सबसे अव्वल हैं। वे स्टेज पर ऐसा धमाल (Amrapali Dubey Stage Show) मचाती हैं कि लोग दिल थामने को मजबूर हो जाते हैं।

खेसारी लाल यादव आम्रपाली दुबे (Amarpali Dubey New Dance Video)की तरह ही सिंगर भी हैं। कई भोजपुरी एक्टर्स व एक्टर्स में यह खूबी भी है कि वे खुद ही एक्टिंग व डांस करने के साथ साथ गाने को अपनी आवाज भी देते हैं। असलम शेख के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म 'दुलहिन गंगा पार के' के इस बेजोड़ गाने को खेसारी लाल यादव ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है। 

डांस और रोमांस का कंबीनेशन कर रहा बेताब

इस गाने का म्यूजिक भी लोगों को खूब भा रहा है। सीक्वेंस की बात करें तो इस गाने में दोनों अदाकारों का मूड मस्‍ती वाला है। महफिल सजी है, स्‍टेज पर हसीन अदाओं वाली हुस्न की मल्लिका आमप्राली (Amarpali Dubey Bhojpuri Dance) डांस मूव्ज के साथ एंट्री करती हैं। खेसारी गाने के बहाने छेड़ने की कोश‍िश करते हैं।

इस गाने में खेसारी लाल आम्रपाली दुबे से कहते हैं, 'फुलल देह तोहर झुलल जाता ई ना अच्‍छा बा…' इस पर आम्रपाली भी तगड़ा जवाब देते हुए कहती हैं, 'का बताई हो, कबो सेजिया पर मारे नहीं गाचा, मरद अभी बच्‍चा बा।' इसके बाद दोनों गर्मागर्म ठुमके लगाकर गाने में जोश भर देते हैं। आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव (Amarpali Dubey Aur Khesari Lal ka Song ) की केमिस्‍ट्री के साथ-साथ इस गाने में रोमांस और डांस का गजब का कंबीनेशन दिख रहा है। यह कंबीनेशन लोगों को बेताब कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now