My job alarm

Bhojpuri Hit Dance : ब्यूटी क्वीन आम्रपाली ने निरहुआ संग लगाए ठुमके, वीडियो हो रहा वायरल

Amrapali Dubey Dance Video - भोजपुरी क्वीन आम्रपाली के डांस के दीवाने पूरी दुनिया में हैं। आम्रपाली ने भोजपुरी फिल्मों व गानों के अलावा कई आइटम डांस व स्टेज डांस में भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा है। वे एक अच्छी सिंगर  भी हैं। आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को भोजवुड में स्टार जोड़ी (Amarpali Dubey Nirhua dance) के रूप में फेमस है। इस जोड़ी ने लंदन में डांस करके पूरे स्टेज को हिला डाला है। आम्रपाली व निरहुआ का यह डांस वीडियो दनादन वायरल हो रहा है।

 | 
Bhojpuri Hit Dance : ब्यूटी क्वीन आम्रपाली ने निरहुआ संग लगाए ठुमके, वीडियो हो रहा वायरल

My job alarm - (bhojpuri dance video) लंदन के स्टेज पर अपने डांस से गदर ढहा चुकी आम्रपाली दुबे पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती व डांस और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। भोजपुरी ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे (Amarpali Dubey ka dance Video) और सिल्वर जुबली स्टार निरहुआ की जोड़ी को हर कोई पसंद करता है। फिर चाहे ये पर्दे पर हों या स्टेज पर। इन दोनों ने इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड (International Bhojpuri Film Award in london) की  महफिल में भी अपना जलवा दिखाया है। जैसे ही यह जोड़ी एक साथ दिखाई देती है तो लोग क्रेजी हो जाते हैं। 

कमाल के डांस मूव्ज से बनाया हर किसी को दीवाना


बता दें कि साल 2017 में इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड (2017 ka International Bhojpuri Film Award) में इस जोड़ी ने अपने डांस से कहर ढहा दिया था। आज भी इनके डांस को वायरल वीडियो (Amarpali Dubey viral dance video) में देखा जा रहा है। वायरल हो रहा ये वीडियो बेशक पुराना है लेकिन लोगों के दिलों की यादों को ताजा कर रहा है। इसमें आम्रपाली दुबे व निरहुआ ने कमाल का डांस (New Dance Video)करके हर किसी को दीवाना बना दिया है। खासकर आम्रपाली ने तो अपने डांस मूव्ज से लोगों को मदहोश ही कर डाला है। लोग भी साथ झूमने पर मजबूर हो गए।

सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं आम्रपाली दुबे


भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस व सिनेमा सनसनी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के रोमांटिक डांस को देखकर हर कोई बेकरार हो जाता है। आम्रपाली दुबे अपने कई रोमांटिक व पॉपुलर गानों के कारण भोजवुड के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। आम्रपाली का राते दिया बुताके और कचाकच माजा लेवेली जैसे हिट गाने फैंस को क्रेजी कर रहे हैं। आम्रपाली दुबे की लचकती कमर, उनकी खूबसूरती और ठुमकों (Bhojpuri Dance Video) पर लोगों की नजर ठहर जाती है।

निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ने लूटी वाहवाही


लोग आम्रपाली के डांस वीडियो (Amarpali dubey best dance Video) को टकटकी लगाकर देखते हैं। ये अपने निराले अंदाज व दिलकश अदाओं से फैंस के दिलों में आग लगा देती हैं। लंदन में हुए 'इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड' (International Bhojpuri Film Award) में कई भोजपुरी सितारों ने अपना जलवा बिखेरा है। इस दौरान सबसे ज्यादा वाहवाही निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ने लूटी। इस स्टार जोड़ी की केमिस्ट्री को भोजपुरी फिल्मों व गानों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now