My job alarm

Bhojpuri Dance Video : रानी ने शॉर्ट ड्रेस में किया फिगर फ्लांट, डांस देख फैंस हुए पानी-पानी

Rani Chatterjee Dance : भोजपुरी गानों में रानी चटर्जी को ग्लैमर क्वीन के नाम से जाना जाता है। इनके हर गाने में ग्लैमर और रोमांस का कंबीनेशन भी बेस्ट होता है। अपने डांस मूव्ज से हर किसी को दीवाना बना देती हैं। इनका एक बेहद रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें रानी चटर्जी अपने फिगर को फ्लांट करते हुए जबरदस्त डांस मूव्ज दिखा रही हैं। फैंस इस डांस वीडियो को देखकर पानी-पानी हो रहे हैं।

 | 
Bhojpuri Dance Video : रानी ने शॉर्ट ड्रेस में किया फिगर फ्लांट, डांस देख फैंस हुए पानी-पानी

My job alarm (ब्यूरो)। रानी चटर्जी अपने ग्लैमर (Rani Chatterjee Dance) को लेकर पूरे भोजवुड में जानी जाती हैं। जैसे ही इनका कोई नया गाना रिलीज होता है तो मिनटों में वायरल हो जाता है। इसके अलावा इनके पुराने गाने भी लोगों के दिलों पर बिजली गिराते हैं। कुछ इसी तरह का एक पुराना भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) इंटरनेट पर पारा गर्म किए हुए हैं। रानी इसमें रोमांटिक मूड में डांस मूव्ज दिखा रही हैं।

ठुमके देखकर लोग दिल थामने पर हुए मजबूर


रेनी डांस यानी बारिश में डांस (Rani Chatterjee rainy Dance) के लिए रानी चटर्जी हमेशा फेमस रही हैं। इसके अलावा शॉर्ट ड्रेसअप में ये फिगर फ्लांट करके लोगों के दिलों पर छुरियां चलाने में भी माहिर हैं। एक फेमस भोजपुरी गाने ‘यूपी बिहार में बलवा करा देम’ गाने में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee viral Dance) ने ऐसे ठुमके लगाए हैं कि लोग दिल थामने पर मजबूर हो रहे हैं। इस गाने में रानी के किए गए डांस की खूब तारीफ की जा रही है। 

रानी का बोल्ड अंदाज कर रहा क्रेजी


ये  गाना भोजपुरी के सबसे रोमांटिक गानों में से एक है। इस गाने में रानी चटर्जी ने लाल और हरे रंग का शॉर्ट लहंगा पहनकर ठुमके लगाए हैं। कई गानों में आमतौर पर वे छोटे लहंगे में ही डांस करती दिखती हैं। रानी चटर्जी का यह लुक फैंस को क्रेजी कर रहा है। यह ‘यूपी बिहार में बलवा करा देम’ गाना (Rani Chatterjee Song up) भोजपुरी फिल्म ‘कसम दुर्गा की’ का है। यूट्यूब पर इसे लाखों लोग देख चुके हैं। इस लुक में रानी बेहद बोल्ड भी लग रही हैं। यही कारण है कि गाने में रानी ने अपने डांस और लुक दोनों से ही खूब लाइमलाइट बटोरी है। आज भी इस गाने का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। 

भोजपुरी क्वीन की दिलकश अदाएं कर रही मदहोश


यहां पर बता दें कि आज रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं। इन्होंने भोजवुड को कई सुपरहिट फिल्में और गाने दिए हैं। फैंस के बीच इन्हें भोजपुरी क्वीन (Rani Chatterjee New viral dance video) के नाम से भी जाना जाता है। बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने 2003 में भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ के साथ भोजपुरी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी।

सोशल मीडिया पर इनकी लंबी फैन फॉलोइंग लिस्ट है। दिलकश अदाओं की रानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की पहली ही फिल्म (Rani Chatterjee ki filme)जबरदस्त हिट रही और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इनकी अदाएं फैंस को मदहोश कर देती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now