My job alarm

Bhojpuri Dance Video : गुलाबो बनकर रानी चटर्जी ने बिखेरा हुस्न का जलवा, देख फैंस हुए दीवाने

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपने हॉट अंदाज के लिए फैंस के बीच पॉपुलर हैं। भोजपुरी फिल्मों व गानों में इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग व डांस से लोगों को खूब रिझाया है। कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी रानी चटर्जी की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं। इन दिनों इनका मार दियो रे भोजपुरी गाना (Rani Chatterjee Dance Video) इनके गर्म मिजाजी डांस के कारण खूब वायरल हो रहा है।
 | 
Bhojpuri Dance Video : गुलाबो बनकर रानी चटर्जी ने बिखेरा हुस्न का जलवा, देख फैंस हुए दीवाने

My job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी ब्यूटी क्वीन रानी चटर्जी ने एक गाने से ही अपने डांस मूव्ज दिखाकर इंटरनेट पर पारा गर्म कर दिया है। फैंस इस गाने को करोड़ों बार देख चुके हैं, फिर भी क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इसमें रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Viral Dance) अपने कर्वी फिगर को फ्लांट करती नजर आ रही हैं। डीप नैक ब्लाउज व लहंगे में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

30 प्लस की उम्र में ढहा रही कहर


34 साल की उम्र में भी रानी हुस्न का ऐसा जलवा बिखेरती हैं कि देखने वाले आहें भरने लगते हैं। साल 2004 में 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से भोजपुरी फिल्‍मों में डेब्‍यू करने वाली रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Hot Dance Video) आज सबसे खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। तब से लेकर अब तक रानी ने अपने ग्लैमर व एक्टिंग से भोजपुरी फिल्म इंडस्‍ट्री में एक अलग मुकाम बनाया है। 

बार-बार देखे जा रहे रानी चटर्जी के मूव्ज


रानी चटर्जी का असली नाम सबीहा शेख (Rani Chatterjee Dance Video) है, सोशल मीडिया पर इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ये खुद भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। साल 2012 रानी चटर्जी की एक फिल्‍म आई थी 'सत्‍यमेव जयते', इस एक्‍शन फिल्‍म में उनके साथ रवि किशन और अक्षरा सिंह (Actress Akshara Singh) के साथ अनुपम श्‍याम भी थे। रानी पर इस फिल्‍म में एक आइटम सॉन्ग फिल्‍माया गया था, जिसके बोल हैं 'गुलाबा', (Bhojpuri Gulaba Song) यह गाना आज भी फैंस के बीच पॉपुलर है। बार-बार देखने-सुनने पर भी लोगों का मन नहीं भर रहा है। इस गाने में रानी के मूव्ज (Rani Chatterjee Moves) बार-बार देखे जा रहे हैं।

ठुमकों से हिला देती हैं पूरा स्टेज


'गुलाबा' गाने (Rani Chatterjee Old Bhojpuri song) में रानी ने गजब के ठुमके लगाकर हर किसी को दीवाना बना दिया है। अपने हर लुक से फैंस को दीवाना बना देने वाली रानी चटर्जी (Rani Chatterjee News Dance Video) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। ये एक फिल्म के लाखों में फीस चार्ज करती (rani chatterjee movie fee charge) हैं और इनके पास लग्जरी गाड़ियां भी हैं। इनकी नेटवर्थ कई करोड़ की है। रानी चटर्जी वीडियो सॉन्ग के अलावा स्टेज शो (Rani Chatterjee Stage show Dance) भी कर चुकी हैं। ये अपने ठुमकों से स्टेज हिलाने व फैंस को बेकाबू करने का माद्दा रखती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now