Bhojpuri dance video : आधी रात बारिश में रानी चटर्जी ने दिखाई ऐसी अदा, लोग बार बार देख रहे वीडियो
Rani Chatterjee song : भोजपुरी गानों में ग्लैमर का तड़का लगाने में रानी चटर्जी का कोई जवाब नहीं है। ये अपने फिगर को फ्लांट करते हुए ऐसे लचके मारती हैं कि फैंस पानी-पानी हो जाते हैं। फिलहाल वायरल हो रहे रानी चटर्जी के एक भोजपुरी गाने में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। वे लाल साड़ी में लिपटी हुई ऐसे गजब के ठुमके लगा रही हैं कि फैंस वीडियो से अपनी नजरें हटा ही नहीं पा रहे हैं।
My job alarm - (Rani Chatterjee Dance) रानी चटर्जी ने भोजपुरी फिल्मों व गानों में अपने डांस और अभिनय से सबको दीवाना बनाया है। ब्यूटी क्वीन रानी चटर्जी डांस, ग्लैमर और एक्टिंग में सब एक्ट्रेसेस की छुट्टी कर देती हैं। इनका एक बेहद रोमांटिक भोजपुरी गाना लोगों को मदहोश कर रहा है। इसमें रानी ने बारिश में भीगकर ऐसे डांस मूव्ज और अदाएं दिखाई हैं कि हर किसी के दिल में आग लग गई है। फैंस बार-बार इस डांस वीडियो (Rani Chatterjee dance video) से नजरें हटा ही नहीं पा रहे हैं।
बारिश में भीगकर रानी ने मारे ठुमके
भोजपुरी एक्टर विनय आनंद के साथ रानी चटर्जी का यह गाना (Rani Chatterjee ka gaana) बेहद पॉपुलर है। भोजपुरी के सबसे रोमांटिक गानों में शुमार 'बस में ना देहिया' गाना लोगों को पानी-पानी कर रहा है। इस गाने के बोल फैंस को क्रेजी कर रहे हैं। इसमें रानी चटर्जी बारिश में भीगी हुई गीली साड़ी में ठुमके लगा रही हैं। यह सीन व डांस मूव्ज (Rani Chatterjee romantic dance video) फैंस को बेताब कर रहे हैं। इस गाने में रानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इस एक्टर के साथ जम रही खूब जोड़ी
बता दें कि विनय आनंद ने हिंदी फिल्मों से डेब्यू किया था और बाद में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आए। ये एक्टिंग में मंजे हुए कलाकार हैं। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भांजे भी हैं। इस गाने में विनय आनंद और रानी चटर्जी की जोड़ी कमाल की लग रही है। रानी चटर्जी व विनय आनंद के इस सबसे ज्यादा रोमांटिक गाने 'बस में ना देहिया' (bas me na dehiya song)में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी देखते ही बनती है। फैंस भी कमेंट्स करके इस जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं।
रानी चटर्जी हेवी फिगर को लचकाकर किया फैंस को मदहोश
इस गाने के बोल 'बस में ना देहिया बाटे, टूटता पोर पोर हो... ऐंठ रहल बा यौवन देखा, रही रही मारे हिलोर हो....' फैंस के दिलों में आग लगा रहे हैं। रानी चटर्जी के रोमांटिक अंदाज को देखकर एक्टर विनय आनंद भी रोमांटिक (Rani Chatterjee Vinay aanand dance video) हो जाते हैं और गाने में पूरा रस भर रहे हैं। बारिश में भीगी रानी अपने हेवी फिगर को लचका-लचकाकर जोर जोर से ठुमके मार रही हैं। यह गाना (Bhojpuri Song) यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। इसे देखकर फैंस मदहोश हो रहे हैं।