Bhojpuri dance video : रानी चटर्जी ने खेसारी लाल संग किया रोमांटिक डांस, फैंस हर मूव्ज पर भर रहे आहें
Bhojpuri Song - भोजपुरी फिल्मों और गानों में अपने डांस मूव्ज से फैंस को दीवाना बना देने वाली रानी चटर्जी का हाल ही में एक और डांस वीडियो (bhojpuri romantic dance video) वायरल हुआ है। इसमें वे गजब के लटके-झटके दिखा रही हैं। फैंस उनके डांस को देखकर आहें भर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है।
My job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी में अपनी बोल्डनेस से पहचान बनाने वाली रानी चटर्जी को बोल्ड क्वीन भी कहा जाता है। फैंस इनके एक डांस मूव (Rani Chatterjee Ka Dance) पर जान छिड़कते हैं। रानी चटर्जी ने कई बड़े स्टार्स के साथ भोजपुरी फिल्मों व गानों में एक्टिंग व डांस जलवा बिखेरा है। फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी अदाओं से अक्सर फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती हैं।
फैंस के बीच वायरल हो रहा ये डांस वीडियो
लंबे समय से रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भोजपुरी पर्दे पर छायी हुई हैं। आज भी उनका जलवा बरकरार है। उनके लचकदार डांस (bhojpuri dance video) को देखकर हर कोई दिल हार बैठता है। ब्यूटी में भी रानी चटर्जी का कोई जवाब नहीं है। अपने अब तक के करियर में एक से एक हिट फिल्में (Rani Chatterjee Ki Film) और जबरदस्त गाने दिए हैं।
जिसे दर्शकों द्वारा खूब सुना जाता है। उनके फैंस के बीच सोशल मीडिया पर इस समय रानी चटर्जी (Rani Chatterjee New Song) का सबसे बोल्ड गाना 'मौका के लाभ ला' जमकर वायरल हो रहा है। फैंस टकटकी लगाकर हर मूव पर लार टपका रहे हैं।
मौका के लाभ ला गाने का फैंस ले रहे मजा
वैसे तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में गानों (Rani Chatterjee songs) की कोई कमी नहीं है, लेकिन रानी चटर्जी की बोल्डनेस का अंदाज ही कुछ और है। भोजपुरी इंडस्ट्री में जो भी फिल्में या गाने बनते हैं, उनमें रोमांटिक सीन देखने को मिल ही जाते हैं। रानी चटर्जी का सबसे रोमांटिक गाने के बोल "मौका के लाभ ला" (Mauka Ke Laabh La Pazaa Mein Daab La) हैं। इस गाने को फैंस सुनने के साथ-साथ डांस मूव्ज का भी मजा ले रहे हैं।
खेसारी लाल यादव के साथ डांस मूव्ज दिखा रही हैं रानी चटर्जी
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Viral Dance Video) ने इस गाने पर गजब का डांस करती दिख रही है, जिसे देखकर फैंस का दिल फिसल रहा है और मचल रहा है। भोजपुरी गाने पर रानी चटर्जी खेसारी लाल के साथ बेडरूम में ठुमके लगा रही है। इस गाने में रानी चटर्जी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इनका रोमांस देख दर्शक बेताब हो रहे हैं। रानी चटर्जी की भोजपुरी फिल्म 'जानम' में इस गाने पर डांस किया हुआ है। अब इस गाने का वीडियो (Mauka Ke Laabh La song) खूब वायरल हो रहा है।