Bhojpuri Dance Video : रानी चटर्जी ने आधी रात बेडरूम में लगाए ठुमके, देख फैंस का मचला दिल
Rani Chatterjee Dance : भोजपुरी फिल्मों में ग्लैमर क्वीन के नाम से फेमस रानी चटर्जी का जलवा सबसे अलग है। इनकी फिल्मों व गानों में इनका रोमांटिक अंदाज फैंस को आहें भरने पर मजबूर कर देता है। रानी चटर्जी का बेहद रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर फैंस को मदहोश कर रहा है। इसमें रानी ने सोफा पर लेटकर ऐसा डांस (Rani Chatterjee Old Dance Video) किया है कि लोग पानी-पानी हो गए हैं। इस डांस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है।
My job alarm - (Rani Chatterjee Dance Video) जब भी रानी चटर्जी ऑनस्क्रीन आती हैं तो फैंस क्रेजी हो जाते हैं। रानी चटर्जी के ठुमके हर किसी को बेकरार कर देते हैं। इनका कोई न कोई गाना सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता है। फिलहाल रानी चटर्जी का एक गाना (Rani Chatterjee Songs) फैंस को सोशल मीडिया पर बेहाल किए हुए है। इसमें रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Romantic Dance) कमरे के अंदर सोफा पर लेटकर रोमांटिक अंदाज में डांस कर रही हैं। यह गाना फैंस के बीच बार-बार शेयर हो रहा है। रानी के डांस मूव्ज ने हर किसी की नींद उड़ा दी है।
ठुमके देखकर मचल रहा फैंस का दिल
भोजपुरी की स्टार एक्ट्रेस रानी चटर्जी की दिलकश अदाएं लोगों के दिलों पर छुरियां चलाती हैं। वह भोजवुड की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जिसने अपने ग्लैमर से भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Song) इंडस्ट्री को पॉपुलर बनाया है। आज भले ही इस फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेस आ गई हैं, लेकिन रानी का जलवा आज भी सबसे अलग है। यही कारण है कि रानी चटर्जी के नए व पुराने गाने फैंस खूब पसंद करते हैं। रानी चटर्जी (Rani Chatterjee ka Bhojpuri Song) अपने हेवी फिगर को मटकाकर ठुमके लगाती हैं तो फैंस का दिल मचल जाता है।
इस गाने पर डांस कर कहर ढहा रही रानी चटर्जी
रानी चटर्जी ने बेहद रोमांटिक गाने 'बत्ती बंद करा, किल्ली लगा दा' (Batti band kra killi laga da Song) में बंद कमरे में सोफा पर डांस कर फैंस को मदहोश कर रही हैं। यह गाना यूट्यूब पर 40 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है। फिर भी क्रेज कम नहीं हो रहा है। इस गाने में रानी चटर्जी (Bhojpuri New Song) ने एक्टर के साथ गजब के ठुमके लगाए हैं। इनकी अदाएं फैंस का चैन करार लूट रही हैं। इस गाने में रानी चटर्जी की खूबसूरती उनके ड्रेसअप से और भी ज्यादा अट्रेक्ट कर रही है। वह साड़ी में सज धजकर ठुमके लगा रही हैं।
ग्लैमर के साथ ट्रेडिशनल लुक ने किया फैंस को क्रेजी
बात दें कि साल 2015 में रिलीज हुई भोजपुरी (purane bhojpuri gaane) की सुपरहिट फिल्म 'माई के कर्ज' के इस गाने ने खूब धूम मचाई थी। अब फिर यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में ग्लैमर के साथ ट्रेडिशनल लुक ने फैंस को क्रेजी कर दिया है। भोजपुरी फिल्म (bhojpuri film) 'माई के कर्ज' में कई बड़े स्टार ने एक साथ काम किया है। ब्यूटी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee viral Dance) इस गाने में अपने अपने ऑनस्क्रीन पिया से प्यार करने की गुजारिश कर रही हैं। रानी चटर्जी कह रही हैं कि वह बत्ती बंद करके, दरवाजे पर किल्ली लगाकर प्यार में डूब जाएं।