Bhojpuri Dance Video : आरा के होठलाली पर राघवानी के ठुमके देख उड़े फैंस के होश, इंटरनेट पर पारा गर्म
Kajal Raghwani Dance : अब देशभर में हर तरफ भोजपुरी गाने (Bhojpuri Viral Video Songs) बजते दिखाई देते हैं। भोजपुरी गानों को लोग इन दिनों खूब पसंद कर रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर कई भोजपुरी गाने वायरल होते नजर आते हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भी (Bhojpuri dance video) खूब पसंद की जाती है ये दोनों सुपरस्टार दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। अब इन दिनों इस हिट जोड़ी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है।
My job alarm - (Bhojpuri Dance Video) भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहतरीन सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Star Khesari Lal) अपने डांस, एक्टिंग और स्टाइल के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं, काजल राघवानी की तो एक झलक ही दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ा देती हैं। काजल राघवानी (Kajal Raghwani viral Dance )और खेसारी लाल की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की खास जोड़ियों में से एक है। अब इस समय में सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक गाना सोशल मीडिया (Kajal Raghwani Viral Video) पर छाया हुआ है।
काजल राघवानी की दिलकश अदाएं कर रही बेकाबू
काजल राघवानी की अदाओं से भरपूर इस गाने ने हर किसी को दीवाना बना दिया है। काजल राघवानी इस गाने पर डांस 'आरा के होठलाली लगवलु' (Aara Ke Hothlali Lagwalu) फैंस को कायल कर रहा है। वीडियो में(Bhojpuri Dance Video ) दोनों की केमिस्ट्री ने ऑडियंस को दीवाना बना दिया है। इस गाने में राघवानी की ब्यूटी और डांस लोगों के दिलों में खलबली मचा रहा है।एक्टिंग के मामले में भी काजल राघवानी का कोई जवाब नहीं।
काजल राघवानी ने डांस मूव्ज देख फैंस घायल
इस गाने में काजल राघवानी (Kajal Raghwani Dance Video) के डांस स्टेप्स और उनकी अदाएं देखने लायक रही हैं। इस वीडियो में दोनों कमाल के लग रहे हैं। अब तक इस गाने के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। फिर भी इस गाने का क्रेज कम नहीं हो रहा है।दोनों की जोड़ी (Bhojpuri Viral Video Songs) बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुकी है। हाल ही के दिनों में ये वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है।