My job alarm

Bhojpuri dance video : नम्रता मल्ला की अदाएं देख दिल हार बैठे खेसारी लाल, खूब वायरल हो रहा वीडियो

Namrita Malla Dance Video - नम्रता मल्ला भोजपुरी गानों में सबसे ज्यादा हॉट अंदाज के लिए फेमस हैं। इनके ग्लैमर व ब्यूटी के लाखों लोग दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर नम्रता के अनेक गाने वायरल होते रहते हैं। हाल ही में वायरल हो रहे एक गाने में नम्रता मल्ला फैंस के दिलों पर छुरियां चला रही हैं। उनका बेहद रोमांटिक अंदाज वाला गाना व डांस फैंस को पहली बार देखने को मिला है।

 | 
Bhojpuri dance video : नम्रता मल्ला की अदाएं देख दिल हार बैठे खेसारी लाल, खूब वायरल हो रहा वीडियो

My job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी गानों (bhojpuri songs) में आइटम सॉन्ग व डांस में ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगाने वाली नम्रता मल्ला फैंस के बीच आइटम क्वीन के नाम से जानी जाती हैं। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक रोमांटिक गाना देने वाली नम्रता मल्ला सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। इनका आइटम डांस (Namrata Malla dance video) जमकर वायरल होता रहता है। लोग इनके मूव्ज को टकटकी लगाकर देखते हैं।


बैले डांस से नम्रता ने बनाया लोगों को दीवाना

दिल्‍ली की इस खूबसूरत हसीना ने भोजपुरी फिल्‍म और संगीत की दुनिया में अपने बैली डांस से सबको दीवाना बनाया है। वह लट्टू की तरह अपनी कमर को घुमाती हैं और लाखों लोग उनकी बलखाती कमर को देखर बेहाल हो जाते हैं। 'दो घूंट' आइटम डांस नंबर (Namrita Malla item dance) में इनकी कमसिन अदाएं देखकर हर कोई फिदा हो जाता है। इस गाने का क्रेज इस कद्र छाया हुआ है कि दो साल में यूट्यूब पर 4.36 करोड़ से अध‍िक बार इस गाने को देखा जा चुका है।


भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी के साथ ठुमके लगा रही हैं नम्रता मल्ला


यू ट्यूब पर 'सारेगामा हम भोजपुरी' चैनल पर 'दो घूंट' गाना (Namrita Malla do ghoont Song) आज भी खूब पसंद किया जा रहा है। इसके पीछे की वजह है  नम्रता मल्ला (bhojpuri item dance video song) की खूबसूरती और उनकी लचकती कमर। गाने में नम्रता के लटके झटके देखने लायक हैं, फैंस की नजरें उनके मूव्ज (नम्रता मल्‍ला का डांस वीडियो) पर ठहर गई हैं। इस गाने में उनके साथ भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव हैं। खेसारी व नम्रता की केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है। खेसारी ने खुद इस गाने में अपनी आवाज दी है। 

फिलिंग्स को रोके  नहीं रोक पा रहे फैंस

दो घूंट गाने में नम्रता मल्ला के डांस मूव्स (Namrita Malla Romantic Song) से लोगों की नजरे हटाए नहीं हट रही हैं। इस गाने के बोल ऐसे हैं जो दिलों पर छुरियां चला रहे हैं। वहीं नम्रता अपने हॉट डांस (Namrita Malla Dance) से फैंस को घायल कर रही हैं। गाने में खेसारी (Khesari Lal Yadav) कहते हैं, 'पतरी कमरिया हिलाके, लुट लेलू जलवा देखाके।' ये बोल फैंस का दिल चीर रहे हैं। 


नम्रता मल्ला की अदाएं देख लोग हार बैठे दिल


जब नम्रता (Namrata Malla) जवाब देती हैं कि 'दो घूंट मुझे भी पिलादे शराबी, देख फिर होता है क्या।' तो इन बोल को सुनकर फैंस अपनी फिलिंग्स को रोके  नहीं रोक पा रहे हैं। इस गाने पर 1 लाख से अध‍िक कॉमेंट्स आ चुके हैं। फैंस एक ओर जहां खेसारी के अंदाज और उनकी गायकी के मुरीद हो रहे हैं, वहीं नम्रता के डांस मूव्ज (Namrata Malla's Bhojpuri dance) पर दिल हार रहे हैं। फैंस इन दोनों अदाकारों की केमिस्ट्री पर भी फिदा हैं। इस गाने में नम्रता मल्ला की अदाएं देख लोग दिल हार बैठे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now