Bhojpuri Dance Video : काजल राघवानी हुई रोमांटिक, खेसारी से बोली 'डाल दे केवाड़ी में किल्ली'
Bhojpuri Song : काजल राघवानी को भोजपुरी सिनेमा की सबसे हसीन अदाकारा कहा जाता है। जब भी काजल राघवानी का कोई गाना रिलीज होता है तो फैंस उस गाने (Kajal Raghwani ke gane) को काफी प्यार देते हैं। हर कोई इनके बेहतरीन डांस का दीवाना है। ये जब भी किसी गाने पर डांस करती हैं तो फैंस इन्हें देख बेकाबू हो जाते हैं। काजल राघवानी के गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं।
My Job Alarm - काजल राघवानी का डांस और अदाकारी अक्सर लोगों को मदहोश कर देती है। जब भी इनका कोई गाना रिलीज होता हैं तो फैंस इन्हें देख मदहोश हो जाते हैं। काजल राघवानी (Kajal Raghwani old song) के साथ फैंस को खेसारी लाल यादव को देखना पसंद करते हैं। काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट जोड़ी कही जाती है। जब भी ये दोनों एक साथ किसी गाने में दिखती हैं तो फैंस इन दोनों को देखने के लिए उतावले हो जाते हैं।
पुराना गाना हो रहा है तेजी से वायरल
आए दिन काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव (Kajal Raghwani and Khesari Lal ke purane gane) का कोई न कोई गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता दिख जाता है। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ है। काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वायरल गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव 'डाल दे केवाड़ी में किल्ली' (Daal De Kewadi Mein Killi) गाने पर काफी गदर डांस कर रही है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है।
फिल्मों और गानों को किया जाता है काफी पसंद-
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav ke purane gane) का ये पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल सॉन्ग को सोशल मीडिया पर आज से 5 साल पहले रिलिज किया गया था। वहीं अभी तक इस गाने (Viral bhojpuri song) पर 95 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। इन दोनों की हर फिल्म और गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।