Bhojpuri Dance Video : जवानी हमार भईल बा खट्टा पर आम्रपाली की लचकती कमर पर फैंस लट्टू
Amarpali Dubey Dance : भोजपुरी ब्यूटी क्वीन आम्रपाली का कोई न कोई गाना हरदम सोशल मीडिया पर पारा गर्म किए रहता है। कई बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी आम्रपाली दुबे (Amarpali Dubey dance video)भोजपुरी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाती हैं। इनकी खूबसूरती व डांस को देखकर लोग आहें भरने लगते हैं। एक्टर पवन सिंह के साथ एक भोजपुरी गाने (bhojpuri songs) में आम्रपाली मस्ती भरे अंदाज में फिगर फ्लांट करते हुए डांस कर रही हैं। यह गाना दनादन वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को टकटकी लगाकर देख रहे हैं।

My job alarm - (Bhojuri song) आम्रपाली दुबे भोजपुरी की सबसे हसीन एक्ट्रेस में से एक हैं। इनकी फिल्मों व गानों में ग्लैमर का तड़का भी खूब देखने को मिलता है। वैसे तो आम्रपाली और निरहुआ (amarpali nirhua songs) की जोड़ी को भोजपुरी में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन पवन सिंह के साथ इनके कई गाने धमाल मचाते रहते हैं। पावर स्टार पवन सिंह के साथ 'जवानी हमार भईल बा खट्टा' (Jawani Bhail Ba Khata) गाना इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। लोग इसमें आम्रपाली के डांस मूव्ज देखकर बेहाल हो रहे हैं।
दिलकश अदाओं पर फैंस फिदा
अपनी दिलकश अदाओं से फैंस की नींद उड़ा देने वाली आम्रपाली दुबे का 'जवानी हमार भईल बा खट्टा' गाने में भी कुछ ऐसा ही अंदाज है। वे अपने डांस मूव्ज (Amarpali Dubey viral dance) के साथ-साथ फेस एक्सप्रेसशंस से लोगों को बेताब कर रही हैं। मदमस्त अंदाज में गाया गया यह रोमांटिक गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। पवन सिंह के साथ आम्रपाली की केमिस्ट्री (pawan singh amarpali dance) भी फैंस को जमकर भा रही है।
फैंस को क्रेजी कर रहे डांस मूव्ज
आम्रपाली इस गाने (old bhojpuri song) में हेवी फिगर को खूब लचका रही हैं। उनकी लचकती कमर व डांस मूव्ज देखकर फैंस लट्टू हो रहे हैं। डांस मूव्ज पर फैंस की नजरे ठहर गई हैं। यह गाना इंटरनेट पर पारा गर्म किए हुए है। इस गाने को यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। आम्रपाली दुबे एक्टिंग, डांस में तो माहिर हैं ही, ये एक अच्छी सिंगर भी हैं। आइटम डांस व सॉन्ग से भी आम्रपाली (amarpali dubey new song) ने भोजवुड में अपनी पहचान बनाई है।