My job alarm

Bhojpuri dance video : आम्रपाली के डांस मूव्ज ने किया फैंस को क्रेजी, निरहुआ के साथ लगाए जमकर ठुमके

Amarpali Dubey Ka Bhojpuri Dance : भोजपुरी सिनेमा में चाहे सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की बात हो या डांस और ग्लैमर के साथ दमदार एक्टिंग करने वाली एक्ट्रेस की बात हो, आम्रपाली दुबे का नाम सबसे पहले आता है। निरहुआ के साथ पहली फिल्म बनाकर भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने वाली  आम्रपाली दुबे का उनके साथ एक जबरदस्त रोमांस वाला डांस वीडियो वायरल हो रहा है। यह लोगों को क्रेजी कर रहा है।

 | 
Bhojpuri dance video : आम्रपाली के डांस मूव्ज ने किया फैंस को क्रेजी, निरहुआ के साथ लगाए जमकर ठुमके

My job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इन दोनों स्टार कलाकारों को साथ में डांस व रोमांस (Amarpali Dubey Ka Romantic Dance) करते देख फैंस बेताब हो जाते हैं। इन दोनों का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है। इसमें आम्रपाली ने अपने हेवी फिगर को लचकाते हुए जबरदस्त डांस मूव्ज दिखाए हैं। दोनों जमकर ऑनस्क्रीन रोमांस का तड़का भी लगा रहे हैं।

आम्रपाली के ठुमके देखकर बेकाबू हो रहे फैंस 

निरहुआ आम्रपाली दुबे को बांहों में भरकर कह रहे हैं कि पलंगिया तोड़ देंगे हम, गाने के ये बोल और रोमांस वाले सीन फैंस के दिलों में आग लगा रहे हैं। आम्रपाली दुबे (Amarpali Dubey Nirhua Ka Dance Video) भी ठुमके लगाते हुए उनसे दो पल की भी दूरी बर्दाश्‍त न होने की बात कह रही हैं। आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ पर फिल्‍माया गया सुपरहिट गाना 'पलंगिया तोड़ देंगे', प्‍यार की तड़प को बयान कर रहा है। साल 2021 में रिलीज भोजपुरी फिल्‍म 'हम हैं दूल्‍हा हिंदुस्‍तानी' के इस गाने व आम्रपाली के डांस मूव्ज देखकर हर किसी का दिल हिलोरे मारने लगता है।

प्‍यार की अग्न में तड़पकर आम्रपाली ने दिखाए डांस मूव्ज

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Bhojpuri Dance) अधिकतर गानों, डांस वीडियोज व फिल्मों में पति-पत्नी की केमिस्ट्री में ही दिखाई दिए हैं। इस फिल्म में भी वे पति-पत्‍नी के किरदार में हैं। इन दोनों के साथ फिल्‍म में कई और बड़े स्टार व खूबसूरत एक्ट्रेस भी हैं। गाने के सीक्वेंस की बात करें तो फिल्‍म में यह गाना तब आता है, जब कुछ दिनों के लिए आम्रपाली और निरहुआ (Amarpali Dubey nirhua hit  Bhojpuri Dance) में जुदाई के पल आने वाले हैं। ऐसे में इस स्थिति को दोनों गाने में बयां कर रहे हैं और दोनों के बीच प्‍यार की अग्न परवान चढ़ रही है।

गाने के बोल चला रहे दिलों पर छुरी

इस गाने के बोल लोगों के दिलों पर छुरी चला रहे हैं। गाने में आम्रपाली दुबे (Amarpali Dubey New Bhojpuri Dance) अपने ऑनस्क्रीन सैयां निरहुआ से कहती हैं, 'पास में आके प्यास मिटा लो ए हो राजा, कुछ दिन दूर रहे के बाटे ले लो माजा।' इस पर निरहुआ कहते हैं, 'रात में जवानी को हिलोर देंगे हम, अईसा करेंगे रानी प्यार, पलंगिया तोड़ देंगे हम।' गाने के ये बोल सुनकर व दोनों का रोमांस देखकर (Romantic dance video) फैंस खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। 2022 में रिलीज इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 8 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है। फिर भी लगातार क्रेज बना हुआ है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now