Bhojpuri dance video : आम्रपाली दुबे के ठुमकों ने मचाया बवाल, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
Amrapali Dubey Dance Video - आम्रपाली दुबे का जलवा भोजपुरी गानों में अलग ही देखने को मिलता है। इनके डांस के लोग इस कद्र दीवाने हैं कि हर मूव्ज पर आहें भरते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे गाने में आम्रपाली पीली साड़ी पहनकर छत पर ठुमके (Amrapali Dubey New Dance) लगा रही हैं और पूरा मोहल्ला उनके डांस को देखकर नाच रहा है। यह डांस वीडियो देखकर फैंस का दिल मचल गया है।
My job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। इनका आए दिन कोई न कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। हाल ही में वायरल हो रहे गाने में आम्रपाली नौटंकीवाली मुन्नी बाई (Nautankiwali Munni Bai Song) बनकर छत पर डांस कर रही हैं। आम्रपाली को ठुमके लगाते देखकर पूरा मोहल्ला नाचने लगा है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, फिर भी मन नहीं भर रहा है।
आम्रपाली का ट्रेडिशनल लुक कर रहा बेहाल
अपने ग्लैमर भरे अंदाज व दिलकश अदाओं से आम्रपाली हर किसी को घायल कर देती हैं। फिलहाल वायरल हो रहे इस गाने पर 176 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। इसमें आम्रपाली (Bhojpuri Actress Amrapali Dubey) का लुक हर किसी को बेकरार कर रहा है। वे इस गाने में बेहद रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं। भोजपुरी गाने 'मुन्नी बाई नौटंकीवाली' पर आम्रपाली (Munni Bai Nautankiwali) ने ऐसे ठुमके लगाए हैं कि देखने वाले का दिल फिसल जाता है। पीली साड़ी पहने और लंबी चोटी बांधकर वे ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। इस लुक को देखकर फैंस बेहाल हो गए हैं।
ब्यूटी, डांस और रोमांस का तड़का लगा रही आम्रपाली
आम्रपाली हर लुक में कहर ढहाती हैं। इस गाने में आम्रपाली (Amrapali Dubey Viral Dance Video)के लुक की बात करें तो उनकी चूड़ी और बालियां भी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं। ब्यूटी, डांस और रोमांस का तड़का इस गाने में साफ दिख रहा है। आम्रपाली दुबे (Dance Video) जमकर थिरक रही हैं और उन्हें देखकर मोहल्ले वाले भी डांस की धुन पर थिरक रहे हैं
। घर की छत पर बूढ़ी अम्मा और बच्चों के साथ आम्रपाली का ये वीडियो फैंस के बीच खूब वायरल (Bhojpuri Song) हो रहा है। हालांकि यह डांस वीडियो पुराना है लेकिन लोगों में क्रेज आज भी बना हुआ है। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के बीच अपने खास अपडेट्स शेयर करती रहती हैं।