Bhojpuri Dance Video : आम्रपाली दुबे ने साड़ी पहन हिलाया भारी फिगर, देख निरहुआ हुआ बेकाबू
Amarpali dubey dance : आम्रपाली भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं वहीं, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने भी भोजपुरी इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में (Bhojpuri Hit Songs) दी है। भोजपुरी जगत में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को सुपरहिट कहा जाता है। इन दोनों के ही गानों और फिल्मों को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। अब हाल ही इन दोनों सुपरस्टार का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है। फैंस भी इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
My job alarm - (Bhojpuri Dance Video) आजकल देशभर में भोजपुरी गाने और वीडियो काफी ट्रेंड में दिखाई देते हैं और सभी को पसंद भी आ रहे हैं।आए दिन भोजपुरी का कोई न कोई गाना या वीडियो इंटरनेट पर छाया रहता है। अब इन दिनों सबसे चर्चित जोड़ी आम्रपाली दुबे (Amarpali dubey Dance Video) और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का सुपरहिट गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, इस हिट जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ में काम किया है। फैंस इनकी फिल्मों और डांस वीडियो का बेसब्री (Amarpali dubey viral dance) से इंतजार करते हैं। हाल ही में हुए इस वायरल वीडियो में आम्रपाली की दिलकश अदाओं पर फैंस का दिल हार बैठा है।
अदाकारा ने जीता लाखों फैंस का दिल
इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है। आम्रपाली इस वीडियो में गुलाबी साड़ी में 'धड़क जाला छतिया' (dhadak jala chatiya) में अपना जलवा बिखेर रही हैं।निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Amarpali nirhua song) के इस गाने ने इंटरनेट में गर्दा उड़ाया हुआ है। इस गाने को हर जगह पसंद किया जा रहा है। इस गाने में आम्रपाली दूबे का हेवी फिगर देख हर कोई मदहोश हो रहा है। इस गुलाबी सांड़ी में झन्नाटेदार डांस (Amarpali dubey dance video) कर आम्रपाली कहर बरपा रही हैं।
वीडियो देख फैंस हो रहे दीवाने
फैंस इनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं। अगर ये दोनों स्टार्स एक साथ पर्दे पर आते हैं तो धमाल मचना तय है। हालांकि ये गाना थोड़ा पुराना है लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आज भी इस गाने का जादू फैंस पर जमकर चल रहा है।इस गाने में आम्रपाली अपनी खूबसूरत अदाओं (Amarpali dubey viral dance) और दिलकश अंदाज से फैंस को मदहोश कर रही हैं। इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ की केमिस्ट्री फैंस को खूब भा रही है।