Bhojpuri dance video : आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग किया रोमांटिक डांस, वीडियो देख फैंस की उड़ी नींद
Amarpali Dubey Dance Video : आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाती हैं। निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को फैंस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इस स्टार जोड़ी का हर गाना आते ही मिनटों में वायरल हो जाता है। एक गाने में आम्रपाली दुबे निरहुआ संग चारपाई पर ही ठुमके लगा रही हैं। इन दोनों का यह बेहद रोमांटिक गाना फैंस का चैन छीन रहा है। इस वीडियो में लोग आम्रपाली की अदाओं व डांस को बार-बार देख रहे हैं।
My job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी फिल्म व म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Video) में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी ऐसी है कि इनकी हर फिल्म और गाना रिलीज होते ही धूम मचा देता है। आम्रपाली ने निरहुआ के साथ ही अपनी पहली भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' में काम करके अपने करियर की शुरुआत की थी। इन दोनों स्टार कलाकारों को अधिकतर गानों व फिल्मों में ऑनस्क्रीन हस्बैंड-वाइफ के रोल में ही देखा गया है। इसलिए यह जोड़ी फैंस को खूब पसंद है। इन दोनों का एक गाना सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है। इसमें आम्रपाली दुबे व निरहुआ चारपाई पर डांस व रोमांस करते नजर आ रहे हैं। फैंस इस वीडियो सॉन्ग (Amarpali Dubey Dance Video) को देखकर बेचैन हो रहे हैं।
आम्रपाली की दिलकश अदाएं कर रही फैंस को क्रेजी
निरहुआ और आम्रपाली दुबे का वायरल (Amarpali Dubey Nirhua Viral Dance Video) हो रहा गाना भोजपुरी फिल्म 'बम बम बोल रहा है काशी' का है। इस गाने के बोल 'खटिया से खटिया' लोगों के दिलों में आग लगा रहे हैं। इस वीडियो में आम्रपाली और निरहुआ दोनों खुले आसमान के नीचे खाट पर ही रोमांस करते दिख रहे हैं।
गाने के सीक्वेंस की बात करें तो इसमें गाने की शुरुआत में आम्रपाली व निरहुआ (Amarpali Dance) की चारपाई अलग-अलग नजर आ रही हैं। आम्रपाली धीरे-धीरे अपनी खाट निरहुआ के करीब ले आती हैं। इसके बाद दोनों का खुले आसमान के नीचे खाट पर ही डांस व रोमांस देखने को मिलता है। आम्रपाली (Amarpali Dubey New Dance Video) अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को क्रेजी कर रही हैं।
वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे लोग
निरहुआ और आम्रपाली का ये गाना भोजपुरी (Bhojpuri song) के सबसे ज्यादा रोमांटिक गानों में से है। इस गाने में देखने वाले को कई रोमांटिक सीन पानी-पानी कर देते हैं। लोग इस वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। यू ट्यूब पर अब तक इस गाने (Amarpali Dubey Viral Video) को 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में इन दोनों स्टार कलाकारों की केमेस्ट्री देखकर हर कोई मदहोश हो रहा है।
बता दें कि आम्रपाली बेहतर सिंगर भी हैं। वे भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri romantic dance video) में अपनी अलग पहचान बचा चुकी हैं। खूबसूरती व एक्टिंग में इनका कोई अल्टरनेट ही नहीं है।
निरहुआ व आम्रपाली दुबे की फिल्म ने मचाया था तहलका
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी सुपरहिट (Amarpali Dubey old Dance Video) मानी जाती है। इन दोनों स्टार कलाकारों ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को दी हैं। आम्रपाली का नाम भोजपुरी की टॅाप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में आता है, वहीं निरहुआ भी भोजपुरी के स्टार एक्टर्स में से हैं। आम्रपाली ने निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी।
इस फिल्म ने यूपी-बिहार समेत देश में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म के गाने व आम्रपाली का डांस आज भी लोगों को क्रेजी करते हैं। इस फिल्म से आम्रपाली दुबे (Amarpali Dubey Aur Nirhua Ka Dance Video) को जबरदस्त पॉपलैरिटी मिली थी। साथ ही यह जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई और तब से फैंस इन दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद करते हैं।