My job alarm

Bhojpuri Dance : रानी चटर्जी के डांस मूव्ज फैंस के दिलों को कर रहे घायल, हर किसी को बेकरार कर रहा वीडियो

Rani Chatterjee Dance Video : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ग्लैमर और रोमांस का तड़का लगाने में रानी चटर्जी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वे भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस तो हैं ही, आज बड़ी सेलिब्रिटी के रूप में भी जानी जाती हैं। इनके डांस मूव्ज और ब्यूटी लोगों के दिलों में आग लगा देती हैं। इनकी खूबसूरती और डांस को देखकर हर कोई फिदा हो जाता है। एक भोजपुरी गाने में रानी चटर्जी ठुमके लगाने के साथ ही खेसारी के लिए प्यार का इजहार करती हुई दिल की बेताबी बता रही हैं। गाने के बोल फैंस को घायल कर रहे हैं। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

 | 
Bhojpuri Dance : रानी चटर्जी के डांस मूव्ज फैंस के दिलों को कर रहे घायल, हर किसी को बेकरार कर रहा वीडियो 

My Job alarm (ब्यूरो)। भोजुपरी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक रानी चटर्जी अपने डांस व रोमांस के लिए अलग पहचान रखती हैं। रानी चटर्जी कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं, खेसारी लाल यादव के साथ इनकी केमिस्ट्री को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। एक गाने में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee romance video) खेसारी के प्यार में मदहोश होकर बाहों में सिमट रही हैं। यह गाना जमकर वायरल हो रहा है।

डांस व रोमांस कर रहा फैंस को बेताब

बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा में सबसे अलग पहचान रखती हैं। लचकदार डांस व रोमांस (Bhojpuri Dance Video) में इनका कोई जवाब नहीं है। यही कारण है कि इनके डांस वाले वीडियो मिनटों में वायरल हो जाते हैं। इस समय सबसे ज्यादा इनके रोमांटिक सॉन्ग (Rani Chatterjee Item Song) वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक है खेसारी संग इनका गाया गाना 'दुश्‍मन बनल जमाना' । इस गाने में रानी चटर्जी ने खेसारी संग दमदार एक्टिंग व डांस कर लोगों को बेताब कर दिया है।


गाने के बोल कर रहे दिलों को छलनी

इस गाने में खेसारी की बांहों में स‍िमटी ये भोजपुरी हसीना रानी चटर्जी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने दिल की बेताबी का इजहार करते हुए वे खेसारी को निहार रहे हैं। इस गाने (Rani Chatterjee Song) में 5.9 करोड़ बार देखा जा चुका है, फिर भी इस गाने से लोगों का मन नहीं भर रहा है। यह गाना फिलिंग्स पर है। दिलों में घाव करने वाला यह 'दुश्‍मन बनल जमाना' (Dushman banal Jamana)गाना हर किसी के दिल को छलनी कर रहा है। यह गाना 2015 में रिलीज फिल्‍म 'जानम' का है। यह गाना खूब वायरल हो रहा है।

दिलकश अदाओं ने किया फैंस को बेकरार

वैसे तो रानी चटर्जी ने ग्लैमर से भरे गाने भोजपुरी (Bhojpuri Dance Song) इंडीस्ट्री को अधिक दिए हैं, लेकिन यह गाना इसलिए भी पॉपुलर है क्योंकि इसमें रानी चटर्जी की मासूम व सादगी भरी दिलकश अदाएं हर किसी को भा रही हैं। रानी चटर्जी की ब्यूटी इस गाने (Bhojpuri Song) में अलग ही दमक रही है। इसे देख फैंस की नींद उड़ गई है। इस भावुक कर देने वाले गीत के बोल प्‍यारेलाल यादव ने लिखे हैं। खास बात यह भी है कि इस फिल्‍म (Bhojpuri Romantic Dance) में खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी के अलावा कई बड़ी एक्ट्रेस व स्टार एक्टर्स नजर आए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now