My job alarm

Bhojpuri Dance : रानी चटर्जी ने बारिश में किया रोमांटिक डांस, देख फैंस हुए बेताब

Bhojpuri Dance Video :  रोमांटिक डांस का तड़का हर भोजपुरी गाने में मिल ही जाएगा, लेकिन खूबसूरती की रानी कही जाने वाली रानी चटर्जी ने इस डांस वीडियो में अपने ग्लैमर से फैंस की बेताबी बढ़ा दी है। इस गाने (Bhojpuri Romantic Song) में बारिश में भीगे रानी चटर्जी के बदन पर लिपटी साड़ी देखकर इंटरनेट पर पारा गर्म हो गया है। लोग इस वीडियो को देखते ही दनादन वायरल कर रहे हैं।  

 | 
Bhojpuri Dance : रानी चटर्जी ने बारिश में किया रोमांटिक डांस, देख फैंस हुए बेताब

My job alarm (ब्यूरो)। सावन के गानों का बॉलीवुड में ही नहीं, भोजपुरी में भी बोलबाला है। ग्लैमर, रोमांस और लचकदार डांस का जो कंबीनेशन भोजपुरी गानों में है, वो कहीं और देखने को नहीं मिलता। रोमांस के मामले में बॉलीवुड हिरोइनों से भी कई कदम आगे भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee bhojpuri song) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस भोजपुरी गाने में दिलकश अदाओं से लोगों को दीवाना बना रही हैं। उनका रेनी डांस हर किसी के दिल की बेचैनी बढ़ा रहा है। देखने वाले तड़प कर रह जाते हैं।

रानी के मूव्ज पर ठहरी नजरें


इस डांस वीडियो में रानी रोमांटिक डांस कर रही है। सावन की फुहारों में भीगी रानी चटर्जी प्रेम अग्न में तड़पती दिख रही हैं और पिया से बांहों में भरने की गुजारिश कर रही हैं। इस गाने के बोल 'रिमझिम बरसेला सावन के फुहार' (Rimjhim Barsela Sawan Ke Phuar) सुनने व देखने वालों को तड़पा रहे हैं। रानी चटर्जी के रोमांस (Rani Chatterjee Dance Video ) का अंदाज हर किसी को कायल कर रहा है। इस गाने को यू ट्यूब पर (रानी चटर्जी रोमांटिक गाना)लाखों लोग देख चुके हैं। बारिश की फुहार में पीली साड़ी में भीगती रानी (Bhojpuri Rain Dance Song) ने इस गाने में अपने ग्लैमर, रोमांस, हुस्‍न और डांस (Rani Chatterjee Dance) का जबरदस्त तड़का लगाया है। 

रानी चटर्जी जमकर बटोर रही लाइमलाइट


यह गाना सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'जवाला मंडी – एक प्रेम कहानी' का है। इस फिल्म में रानी चटर्जी ने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिया था और खूब सुर्खियां बटोरी थी। 'रिमझिम बरसेला सावन' गाना (Bhojpuri Song) दर्शकों और श्रोताओं में जोश व उमंग से भर देता है। इसे भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर कल्याण ने गाया है। उनकी सुरीली आवाज हर किसी को अपनी ओर खींच रही है। आज भी यह गाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब सुना जा रहा है। फैंस के बीच यह खूब वायरल हो  रहा है। रानी चटर्जी इस गाने से जमकर लाइमलाइट बटोर रही हैं।

रिमझिम बरसेला सावन गाने का आज भी चल रहा जादू


यह भोजपुरी फिल्‍म रिलीज होते ही काफी हिट हुई थी। वैसे तो इस फिल्म के सभी गाने एक से बढ़कर एक हैं, लेकिन रोमांस से भरपूर  रिमझिम बरसेला सावन (Rimjhim Barsela Sawan) गाने ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। इस गाने में रानी चटर्जी के साथ रवि किशन (Ravi Kishan And Rani Chatterjee Song) की केमिस्‍ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। साल 2012 में रिलीज इस गाने को यूट्यूब पर 6.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। आज भी इस गाने का जादू फैंस पर जमकर चल रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now