Bhojpuri Dance : रानी चटर्जी बोली- सरक जाता साड़ी राजा जी
Bhojpuri Viral Dance Video -ब्यूटी क्वीन रानी चटर्जी अक्सर अपने ग्लैमर और खूबसूरती को लेरक चर्चा में रहती हैं। इनके डांस वीडियोज फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं। इन दिनों इनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर पारा गर्म कर रहा है। एक्ट्रेस स्विमिंग पूल में हुस्न का जलवा बिखेर रही है। रानी चटर्जी का रोमांटिक डांस फैंस पानी पानी हो रहे हैं।
My job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी (rani chatterjee) सबसे हसीन और दिलकश अदाओं वाली एकट्रेस मानी जाती हैं। इनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही मिनटों में वायरल हो जाते हैं। भोजपुरी फिल्मों की क्वीन रानी चटर्जी और फेमस सिंगर और एक्ट्रेस गुंजन सिंह (Gunjan Singh) का एक गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में रानी चटर्जी और गुंजन सिंह के बीच पानी में रोमांटिक (Bhojpuri romantic dance video) सीन दिखाया गया है रानी के बोल्ड अवतार ने गजब गदर मचा दिया है। भोजपुरी के इस सबसे हॉट डांस वीडियो (Viral Dance Video) ने फैंस की रातों की नींद उड़ा दी है। रानी चटर्जी का भीगा बदन और गजब के डांस मूव्स देख फैंस का दिल मचल गया है। इसकी वजह से वीडियो को अब तक लाखों व्यू मिल चुके हैं।
इस भोजपुरी डांस वीडियो में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee New Dance Video) मिंग पूल में मिनी स्कर्ट पहने हुए दिलकश अदाओं से बिजलियां गिरा रही है। फैंस इस वायरल गाने को बार बार देखने को मजबूर हो रहे हैं।
रानी का ग्लैमर्स लुक फैंस को कर रहा क्रेजी-
भोजपुरी (Bhojpuri) के लोकप्रिय सिंगर और एक्टर गुंजन सिंह (Gunjan Singh) और भोजपुरी फिल्मों की क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chaterjee) का एक गाना ‘सरक जाता साड़ी राजा जी’ (Sarak Jata Sadi Raja Ji) ने इंटरनेट का पारा गर्म कर दिया है। इस वीडियो को अबतक लाखों बार देखा जा चुका है। और आज भी फैंस पर इसका जादू छाया हुआ है। वीडियो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री कमाल कर रही है। रानी चटर्जी का स्विमिंग पूल में बोल्ड अवतार बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रहा है। दर्शकों को गाने में रानी चटर्जी का स्विमसूट में लुक कयामत लग रहा है।
रानी चटर्जी की खूबसूरती की तारीफ कर रहे फैंस -
बता दें कि, जब इस गाने का टीजर सामने आया तो फैंस ने इसे खूब प्यार दिया। वीडियो सॉन्ग में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Dance) का ग्लैमर्स लुक फैंस को बेताब कर रहा था। फैंस गाने के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जैसे ही गाना रिलीज हुआ। लाइक्स और कॉमेंट की बाढ़ आ गई। फैंस रानी को ब्यूटी क्वीन बोल रहे हैं कोई हार्ट के इमोजी भेज रहा है। रानी चटर्जी और गुंजन की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है।
इस भोजपुरी गाने में गुंजन सिंह और रानी चटर्जी (Gunjan Rani) की जुगलबंदी फैंस को खूब पसंद आ रही है। यह गाना फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। इस भोजपुरी गीत ‘सरक जाता साड़ी राजा जी’ (Bhojpuri New song) को गुंजन सिंह ने गाया है। साथ ही बीके बिहारी ने इसके लिरिक्स लिखे हैं और इस गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा ने बनाया है।