Bhojpuri Dance : काजल राघवानी और पवन सिंह के रोमांस ने बढ़ाई फैंस की बेताबी, वीडियो देख मचला दिल
Kajal Raghwani Video Song : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अपने रोमांटिक गानों के लिए फेमस है। इन गानों में भरपूर डांस और रोमांस देखने को मिलता है। स्टार एक्ट्रेस काजल राघवानी और पवन सिंह का जबरदस्त रोमांस वाला वीडियो सॉन्ग इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। राघवानी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ रोमांटिक गानों के लिए भी जानी जाती हैं। यह गाना फैंस को क्रेजी कर रहा है।
My job alarm (ब्यूरो)। रोमांटिक डांस से भरपूर भोजपुरी गानों का क्रेज हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। यह मिक्स तड़का लगाने में भोजपुरी एक्ट्रेस (Kajal Raghwani Dance Video) किसी से कम नहीं हैं। काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं। इनकी ब्यूटी पर हर कोई फिदा है।
एक्टिंग व डांस के मामले में तो राघवानी (Actress Kajal Raghwani) का कोई अल्टरनेट ही नहीं। दूसरी ओर स्टार एक्टर पवन सिंह के साथ इनकी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर भी खूब लाइमलाइट बटोरती है। इस समय पर इन दोनों स्टार कलाकारों का एक रोमांटिक गाना (Pawan Singh and Kajal Raghwani Romantic Song) खूब वायरल हो रहा है।
रोमांटिक सीन देखकर लगी फैंस के दिलों में आग
पवन सिंह को भोजपुरी फिल्मों का पावर स्टार (Pawan Singh) कहा जाता है। पवन सिंह के साथ आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह समेत कई स्टार एक्ट्रेस (Bhojpuri Actresses) ने काम किया है। पवन सिंह की जोड़ी हर एक्ट्रेस के साथ खूब जंचती है। फिलहाल पवन सिंह और एक्ट्रेस काजल राघवानी का एक रोमांटिक (Kajal Raghwani Romantic Song) भोजपुरी गाना 'आरा के होठलाली लगवलु' सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी के रोमांटिक (Bhojpuri romantic dance video) सीन देखकर फैंस के दिलों में आग भड़क रही है। इस केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है।
राघवानी की शॉर्ट ड्रेस ने किया इंटरनेट पर पारा गर्म
इस रोमांटिक भोजपुरी गाने में राघवानी की शॉर्ट ड्रेस दर्शकों के दिलों पर छुरियां चला रही है। हुस्न की बिजली गिरा रही राघवानी रोमांस की हदें पार करती दिख रही हैं। स्टार एक्टर पवन सिंह भी भरपूर रोमांस (Bhojpuri Ke Romantic Gaane) करते नजर आ रहे हैं। 'आरा के होठलाली लगवलु' (Aara Ke Hothlali Lagwalu) गाने के वीडियो में काजल राघवानी शॉर्ट वियर में हैं। वह काले रंग की मिनी स्कर्ट में हैं, जो फैंस को बेताब कर रही है। वैसे तो भोजपुरी गाना आरा के होठलाली लगवलु काफी पुराना है, लेकिन इसका क्रेज लोगों में बना हुआ है। रोमांस से भरपूर होने के कारण यह फैंस के बीच खूब वायरल (Dance Video) होता रहता है।
भोजपुरी के सबसे ज्यादा रोमांटिक गानों में से एक है यह सॉन्ग
'आरा के होठलाली लगवलु' गाना भोजपुरी गानों (Bhojpuri Dance Video Songs) में सबसे ज्यादा रोमांटिक गानों में से एक है। रोमांस वाले गाने की पहचान से फैंस के बीच यह गाना काफी पॉपुलर है। इस गाने से काजल राघवानी ने काफी पॉपुलरिटी बटोरी थी। इस वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri Romance Video) को देखकर हर कोई आहें भरने लगता है। यह सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भोजपुरी गानों में से एक है। आरा के होठलाली लगवलु भोजपुरी गाने को पवन सिंह ने गाया है।
इस फिल्म ने मचाया था रिलीज होते ही तहलका
भोजपुरी एक्ट्रेस पवन सिंह और काजल राघवानी का आरा के होठलाली लगवलु (Aara Ke Hothlali Lagwalu)रोमांटिक गाना (आरा के होठलाली लगवलु गाना)भोजपुरी फिल्म 'मैंने उनको सजन चुन लिया' का है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही तहलका मचाया था। इसमें कई बड़े स्टार्स (Bhojpuri Viral Video Songs)ने एक साथ काम किया है।
एक साथ नजर आई भोजपुरी की कई खूबसूरत एक्ट्रेस
भोजपुरी फिल्मों की कई स्टार व खूबसूरत एक्ट्रेस (Bhojpuri Ki Top Actresses)ने इस फिल्म में अपना जलवा दिखाया है। इस फिल्म में पवन सिंह, काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, प्रीति विश्वास, अयाज खान और विपिन सिंह अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म के साथ-साथ गाने (Bhojpuri Gaane)भी काफी हिट हुए थे। रोमांस व डांस (Dance And Romance Ke Bhojpuri Gaane)के मामले में इस फिल्म के कई गाने फैंस की बेताबी बढ़ा देते हैं।