My job alarm

Bhojpuri Dance: रात के अंधेरे में काजल राघवानी और खेसारी ने मचाया गदर, दर्शक भी रह गए दंग

Bhojpuri Song : सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भोजपुरी गानों ने तहलका मचा रखा है। हर रोज कोई न कोई गाना यूट्यूब पर वायरल (bhojpuri video viral) होता रहता है। इन दिनों भी एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी रात के अंधेरे में भोजपुरी हिट गाने 'दरदिया दे देबा ये राजा' (daradiya de deba ye raja) पर गजब के डांस मूव्स (amazing dance moves) से गदर मचाते नजर आ रहे हैं। इनकी फुर्ती और गजब के एक्सप्रेशन देखकर दर्शकों को भी हैरानी हो रही है। आइये वीडियो में देखते हैं रात के अंधेरे में इनकी जवानी का कमाल।
 | 
Bhojpuri Dance : रात के अंधेरे में काजल राघवानी और खेसारी ने मचाया गदर, दर्शक भी रह गए दंग

My job alarm- (Kajal and Khesari's dance) भोजपुरी के कई ऐसे स्टार हैं, जो अपनी बेहतरीन कला और गजब के डांस से यूट्यूब पर तहलका मचाते रहते हैं। इसी को लेकर आजकल भोजपुरी सुपरस्टार (bhojpuri superstar) खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भी खूब चर्चाओं में है। इन दोनों ने कई भोजपुरी गानों पर गजब का डांस करके लोगों को अपना दीवाना बनाया है। आजकल भी इन दोनों की जोड़ी का एक मशहूर गाना 'दरदिया दे देबा ये राजा' (Daradiya De Deba ye raja Song) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने में दोनों भोजपुरी कलाकारों की जोड़ी रात के अंधेरे में गजब का जलवा बिखेर रही है। दोनों कलाकारों की आग लगाने वाली परफॉर्मेंस देखकर दर्शकों की भी नींद उड़ गई है।


फैंस के दिलों में लगा रहे आग
बता दें कि भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी (Kajal and Khesari super hit jodi) बहुत ही मस्त है। इन दोनों की फिल्में जहां सुपरहिट रहती हैं, वहीं गानों में इनके डांस को बहुत पसंद किया जाता है। लोग बार-बार इनके डांस वीडियो देखते रहते हैं। इन दिनों भी इन दोनों की जोड़ी का एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में काजल राघवानी खेसारी के साथ सुपरहिट गाने 'दरदिया दे देबा ये राजा' पर रात के अंधेरे में अंग से अंग लगाकर फैंस के दिलों में आग लगा रही है। इस वीडियो को अब तक 22 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।


जबरदस्त परफॉर्मेंस बढ़ा रही लोकप्रियता -
जानकारी के मुताबिक इस भोजपुरी गाने 'दरदिया दे देबा ये राजा' को साल 2021 में शेयर किया गया था। 'याशी फिल्‍म्‍स' के चैनल ('Yashi Films' channel) ने यूट्यूब पर इसका वीडियो रिलीज किया था। गाने को स्वयं खेसारी लाल यादव ने ही प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है, जबकि गाने के बोल पवन पांडेय ने लिखे हैं और रजनीश मिश्रा ने संगीत से सजाया है। खेसारी और काजल राघवानी की जबरदस्त परफॉर्मेंस (jabardast performance) इस गाने की लोकप्रियता को लगातार बढ़ाने का काम कर रही है।


काजल की सुंदरता पर फैंस फिदा -
वीडियो में खेसारी और काजल रात के अंधेरे को चीरती चमचमाती रोशनी में रोमांटिक डांस मूव्स (kajal raghwani romantic dance) से फैंस के दिलों में आग लगा रहे हैं। वीडियो में खेसारी काजल को पास बुला रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके दिल में मोहब्बत की चिंगारी सुलग रही है। इस पर काजल जवाब देते हुए कहती है कि हरदिया काम ना आई ये राजा, द‍रदिया दे देबा ये राजा। वीडियो देखकर कोई खेसारी की तारीफ कर रहा है तो कोई काजल राघवानी की सुंदरता (kajal raghwani Videos) पर फिदा हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now