My job alarm

Bhojpuri Dance : टूटी खटिया आज के रतिया पर रानी चटर्जी के लटके-झटके देख फैंस हुए पानी-पानी

Rani Chatterjee dance video :रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों व गानों में अलग ही जलवा बिखेरती हैं। सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी बला की खूबसूरत तो हैं ही, साथ ही एक्टिंग व डांस में भी ग्लैमर का गजब का तड़का लगाती हैं। मोनालिसा की तरह ही रानी चटर्जी के गानों व डांस (Rani Chatterjee songs)को भी फैंस खूब पसंद करते हैं। इनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय धूम मचाए हुए है।

 | 
Bhojpuri Dance : टूटी खटिया आज के रतिया पर रानी चटर्जी के लटके-झटके देख फैंस हुए पानी-पानी

My job alarm - (Bhojpuri song) जब भी रानी चटर्जी ऑनस्क्रीन दिखाई देती हैं तो लोग क्रेजी हो जाते हैं। इनकी अदाओं व खूबसूरती पर हर कोई दिल हार बैठता है। हर बड़े स्टार के साथ भोजपुरी फिल्मों व गानों में काम कर चुकीं रानी चटर्जी अब भोपजुरी की टॉप एक्ट्रेस (Rani Chatterjee viral dance) में शुमार हो चुकी हैं।एक भोजपुरी गाने में रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। इस गाने को फैंस बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।

 

इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा यह गाना-

 

वैसे तो इस समय वायरल हो रहा रानी चटर्जी का गाना 'टूटी खटिया आज के रतिया' (tooti khatiya aaj ke ratiya) कुछ समय पुराना है लेकिन इसकी ताजगी कायम है। इस गाने में रानी चटर्जी के ठुमके हर किसी को बेताब कर रहे हैं। खेसारी लाल के साथ इनकी कैमिस्ट्री को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यह गाना इन दिनों इंटरनेट पर पारा गर्म किए हुए है। रानी चटर्जी ने इस गाने (Rani Chatterjee hit dance) में फिगर फ्लांट करते हुए जमकर खेसारी के साथ डांस किया है।

फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा इस गाने का जादू-

इस गाने में रानी चटर्जी का लुक और खूबसूरती दोनों ही फैंस को घायल कर रही हैं। चारपाई पर कई एंटीमेट सीन तो ऐसे हैं जिन्हें देखकर फैंस पानी-पानी हो रहे हैं। इस डांस वीडियो को यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है, फिर भी इस गाने (bhojpuri old songs) के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। जब यह गाना रिलीज हुआ था तो पूरे भोजवुड में तहलका मच गया था। अब फिर एक बार इस गाने का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now