Bhojpuri Dance : 'चोख सामान बा' पर आम्रपाली ने मटकाया हैवी फिगर, इंटरनेट पर पारा किया हाई
My job alarm - (Bhojpuri Song) भोजपुरी सिनेमा जगत की बला की खूबसूरत आम्रपाली दुबे का अंदाज किसी को भी दीवाना बना सकता है। आम्रपाली दुबे के डांस के साथ उनकी कातिलाना अदाएं भी उनके फैंस को घायल करती हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के साथ ही आम्रपाली (Amrapali Dubey Viral Dance Video) अपने बेहतरीन डांस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में हुए इस वायरल वीडियो को देख फैंस की सांसें अटकी की अटकी रह गई हैं। इस वीडियो को देख फैंस की नजरें ही नहीं हट रही हैं।
इस गाने पर किया गदर डांस-
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की खूबसूरती से आज कौन वाकिफ नहीं हैं। इनकी एक झलक को देखने के लिए फैंस बेताब नजर आते हैं। अब हाल ही में इस ट्रेंड कर रहे वीडियो में आम्रपाली दूबे (Amrapali dubey Hit dance) इस भोजपुरी गाने 'चोख सामान बा' (chokh saamaan ba) पर जमकर डांस करती नजर आ रही है। इस गाने पर डांस करते हुए आम्रपाली बेहद हसीन लग रही हैं। जिसे देख फैंस की नजरें ही नहीं हट रही हैं।
ब्लू कलर की साड़ी में कहर ढा रही आम्रपाली-
आम्रपाली दुबे का अपना खास अंदाज है। अपनी एक्टिंग और डांस के चलते ये लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है। अब हाल ही में वायरल हो रहे इस गाने में आम्रपाली दुबे ब्लू कलर की साड़ी और गोल्डन ब्लाउज कहर ढा रही हैं। इसके साथ ही इस भोजपुरी गाने पर उनका झन्नाटेदार परफार्मेंस (aamrapali dubey ka Bhojpuri dance video) लोगों का दिल जीत रहा हैं। हालांकि ये वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन अब तक इस वीडियो पर 13 M व्यूज आ चुके हैं।