Bhojpuri dance : बेडरूम में आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग किया रोमांटिक डांस
Amrapali Dubey dance :आम्रपाली दुबे को भोजपुरी सिनेमा में ग्लैमर व दिलकश अदाओं के लिए जाना जाता है। इनकी खूबसूरती और डांस (new dance video) देखकर तो लोग मदहोश हो जाते हैं। एक्टिंग व सिंगिंग में भी आम्रपाली दुबे किसी से कम नहीं हैं। भोजवुड के जुबली स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ इनके कई गाने हिट हो चुके हैं। इन दोनों का एक गाना इस समय इंटरनेट पर तहलका मचाए हुए है। इस गाने में आम्रपाली का रोमांटिक अंदाज वाला डांस देखकर हर किसी की नींद उड़ गई है।

My job alarm - (amarpali dance video): जब भी आम्रपाली दुबे ऑनस्क्रीन होती हैं तो लोग इनकी झलक पाते ही दिल हार बैठते हैं। इनके लचकते हैवी फिगर को देखकर लोगों का दिल मचल जाता है। इस समय सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल हो रहे एक गाने में आम्रपाली दुबे निरहुआ (Amrapali Dubey Viral dance) के साथ ताबड़तोड़ ठुमके लगा रही हैं। फैंस इस डांस वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा (bhojpuri hit song) में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इन दोनों को पर्दे पर एक साथ देखकर लोग क्रेजी हो जाते हैं।
इस गाने ने किया इंटरनेट पर पारा गर्म-
भोजवुड को एक से बढ़कर एक फिल्म व गाना देने वाली आम्रपाली व निरहुआ की जोड़ी का एक और गाना इंटरनेट पर धूम मचाए हुए है। फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला-2' का गाना 'मुंह पे अटक जाता' (muh pe atak jata song) दबाकर वायरल हो रहा है। फैंस इस गाने में आम्रपाली की खूबसूरती व डांस पर फिदा हो रहे हैं। ट्रेडिशनल लुक में आम्रपाली बेहद हसीन लग रही हैं। इस गाने में आम्रपाली (Amrapali viral song) ने ग्लैमर के रंग बिखेरे हैं।
आम्रपाली की लचकती कमर देख फैंस भर रहे आहें-
भोजपुरी के सबसे फेमस गानों (bhojpuri hit song) में शुमार 'मुंह पे अटक जाता' गाना लोगों को क्रेजी किए हुए है। इस गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ का रोमांटिक अंदाज लोगों की नींद उड़ा रहा है। गाने में डांस करते हुए आम्रपाली अपना अंग-अंग हिलाकर बदनतोड़ डांस कर रही हैं। फैंस की नजरें उनकी लचकती कमर पर ठहर गई हैं। इस गाने को यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो के कामेंट बॉक्स में आम्रपाली दुबे (Amrapali dubey superhit dance) की खूबसूरती की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।