My job alarm

Bhojpuri Dance : टूट जाई पलंग राजा जी पर आम्रपाली ने खेसारी संग किया रोमांटिक डांस

 Amarpali Dubey Dance Video : भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे के लटके-झटके देखकर लोग खुद को रोक नहीं पाते हैं। हसीन अदाओं वाली बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हर भोजपुरी  फिल्म स्टार के साथ काम कर चुकी हैं। भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ इनका पलंग तोड़ डांस वाला गाना जमकर वायरल हो रहा है। इसमें आम्रपाली के डांस मूव्ज ने हर किसी को पसीना-पसीना कर दिया है।

 | 
Bhojpuri Dance : टूट जाई पलंग राजा जी पर आम्रपाली ने खेसारी संग किया रोमांटिक डांस

My job alarm - (Aamrapali-Khesari Lal Dance) भोजपुरी फिल्में व गाने ग्लैमर और रोमांटिक डांस से भरपूर हैं। भोजपुरी में एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेस भी हैं। इन हिरोइनों में अपने गानों में ग्लैमर और डांस का तड़का लगाने की होड़ लगी रहती है। बात अगर आम्रपाली दुबे की करें तो ये ऐसी सबसे हसीन एक्ट्रेस हैं, जो अपनी झलक से ही लाखों लोगों को दीवाना बना देती हैं। इनका लुक, खूबसूरती, एक्टिंग व डांस (Amarpali Dubey Viral Dance Video) ऐसा है कि लोग नजर नहीं हटा पाते हैं। खेसारी लाल यादव के साथ आम्रपाली का बेहद रोमांटिक गाना(Bhojpuri romantic Song) फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। इसमें आम्रपाली के अंदाज व डांस मूव्ज को देखकर हर कोई होश खो बैठा है।

पलंग पर चढ़कर मदमस्त डांस कर रहीं आम्रपाली


वैसे तो आम्रपाली व निरहुआ की जोड़ी (Amarpali Dubey Nirhua Dance Video) को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन जब ग्लैमर की बात आती है तो खेसारी संग इनके गाने एक से बढ़कर एक हैं। आम्रपाली व खेसारी की जोड़ी को पर्दे पर दिखते ही लोग रोमांच से भर जाते हैं। फेमस भोजपुरी गाने 'टूट जाई राजा पलंग सागवान के' (Toot jayi raja Palang Sagwan Ke Song) गाने पर आम्रपाली पलंग पर चढ़कर ठुमके लगाती दिख रही हैं। साथ ही खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) ने रोमांटिक अंदाज में डांस कर इस गाने को इंटरनेट पर पारा गर्म करने वाला सॉन्ग (Bhojpuri Song) बना दिया है।


इस स्टार जोड़ी के गानों का रहता है बेसब्री से इंतजार


भोजपुरी सुपरस्टार और गायक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) तथा आम्रपाली दुबे अपने रोमांटिक अंदाज वाले गानों को लेकर फैंस के बीच छाए रहते हैं। इस स्टार जोड़ी के गानों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। खेसारी व आम्रपाली के गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। फिलहाल इन दोनों का पलंग तोड़ डांस वाला गाना 'टूट जाई पलंग सागवान के' इंटरनेट पर धड़ाधड़ वायरल (Khesari lal yadav viral Video) हो रहा है। इसमें भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे खेसारी लाल यादव संग खूब लटके-झटके दिखा रही हैं।


आम्रपाली व खेसारी लाल के हिट गानों की है लंबी लिस्ट


पिछले साल रिलीज हुए इस गाने का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है व पहली पसंद बना हुआ है। खेसारी लाल यादव अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना लेते हैं। आम्रपाली और खेसारी लाल यादव (Aamrapali-Khesari dance Video) की जोड़ी ने कई हिट गाने भोजवुड को दिए हैं। इनके ऐसे गानों की लिस्ट बहुत लंबी है। 15 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ (Doli Saja Ke Rakhna) का है। यह फिल्म रिलीज होते ही हिट हो गई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now