BHOJPURI: आम्रपाली दुबे ने 'जड़ का जुगाड़ के जा' पर लचकाई कमरिया
Amrapali Dubey Dance Video -भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एकट्रेस आम्रपाली दुबे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली भोजपुरी के कई बड़े स्टार के साथ फिल्में और गाने कर चुकी हैं। हालांकि, निरहुआ के साथ इनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा पंसद किया जाता है। हाल ही में इनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आम्रपाली के डांस मूव्ज फैंस के दिलों में आग लगा रहे हैं।
My job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी सिनेमा में शानदार एक्टिंग और रोमांटिक डांस से तहलका मचाने वाली ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे पर फैंस दिल हार बैठते हैं। आम्रपाली दुबे ज्यादातर फिल्मों और गानों (Bhojpuri dance video) में सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के साथ नजर आती हैं। फैंस भी दोनों की जोड़ी को सबसे ज्यादा पंसद करते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में दोनों की जोड़ी को इतनी हिट है। जिस फिल्म या गाने (Bhojpuri song) में ये नजर आते हैं उसे रिलीज होने से पहले ही हिट मान लिया जाता है। आम्रपाली और निरहुआ अभी तक दर्जनों फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इसी बीच इन दिनों का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया (Amrapali Dubey Hot Dance) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आम्रपाली रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही है। फैंस वीडियो को देख बेकरार हो रहे हैं।
वीडियो देख फैंस हुए पानी पानी -
आम्रपाली और निरहुआ काा रोमांस वाला डांस वीडियो (Bhojpuri romantic dance video) यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड करता दिखाई दे रहा है। ये गाना काफी पुराना है लेकिन आज भी इसका लोगों में क्रेज कम नहीं हो रहा है। आम्रपाली ने इसमें ऐसा रोमांस का तड़का लगाया है कि फैंस बार बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। यही कारण है कि इस गाने को अब तक 7 मिलियन बार देखा जा चुका है।
आम्रपाली के डांस मूव्ज ने फैंस के दिलों में लगाई आग -
इस गाने में आम्रपाली दुबे ट्रेडिशनल लुक में हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं। एक्ट्रेस ब्लैक कलर की शॉट ड्रेस पहने अपने लटके झटकों से फैंस के दिलों में आग लगा रही है। इस गाने की शुरुआत में आम्रपाली दुबे जंजीरों से बंधी नजर आ रही हैं। वहीं निरहुआ भी जबरदस्त मस्तीभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। गाने में जैसे ही आम्रपाली (Amrapali Dubey New Dance Video) जंजीरों से आजाद होती हैं सीधे निरहुआ के पास जाती हैं और बाहों में भरकर प्यार करने लगती हैं। निरहुआ और आम्रपाली दुबे की इस गाने में कैमिस्ट्री लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है।
सबसे रोमांटिक सॉन्ग -
बता दें कि भोजपुरी सिनेमा का सबसे रोमांटिक गाना 'जाड़ के जुगाड़ करके जा ए राजा' (Jad Ke Jogad Kake Ja Song) गाना 'आशिक आवारा' (Bhojpuri film Aashiq Awara) फिल्म का है। इस गाने के बोल श्याम देहाती लिखे हैं और इसे इंदु सोनाली ने गाया है। इस गाने के शानदार व्यूज इस बात का सबूत हैं की फैंस आम्रपाली दुबे और निरहुआ को कितना पसंद करते हैं।