Bhojpuri amrapali dubey : बंद कमरे में आम्रपाली दुबे ने लड़ाया इश्क, बोली- नशा में चढ़ल बा आंखिया
Amrapali Dubey Dance Video -भोजपुरी की ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे अपनी खूबसूरती और डांस से लोगों को दीवाना बना लेती हैं। आम्रपाली दुबे और स्टार एक्टर दिनेश लाल यादव की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर इनका रोमांटिक डांस वीडियो (romantic dance video) तहलका मचा रहा है, जिसमें आम्रपाली दुबे की दिलकश अदाएं फैंस को मदहोश कर रही है।
My job alarm (amrapali dubey) : आम्रपाली दुबे और स्टार एक्टर दिनेश लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में रोमांस और डांस के लिए फेमस है। इनका जब भी कोई गाना आता है तो वह मिनटों में वायरल हो जाता है। इन दिनों आम्रपाली (Bhojpuri romantic dance video) और निरहुआ का रोमांस वाला डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस गाने में आम्रपाली अपनी ब्यूटी और अदाओं से बिजलियां गिरा रही है, जो फैंस को क्रेजी कर रहा है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर भोजपुरी का सबसे रोमांटिक गाना खूब वायरल हो रहा है इस गाने के बोल 'नशा में चढ़ल बा आंखिया' हैं। यह गाना 2017 में आई निरहुआ और आम्रपाली फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' का है, उस समय हिंदुस्तान फिल्म भी हिट रही थी। फैंस ने उन्हें खूब प्यार दिया है। इस गाने में आम्रपाली के डांस मूव्ज फैंस को मदहोश कर रहे हैं। फैंस डांस वीडियोज को बार बार देखने को मजबूर हो रहे हैं।
गाने में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Dance Video) और निरहुआ की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। दोनों एक कमरे में बंद और इश्क लड़ा रहे हैं। आम्रपाली ब्लैक कलर के नाइट सूट में हसीन अदाएं गाने में निरहुआ को बेकरार कर रही है। ऐसे में निरहुआ (nirahua) आम्रपाली को बाहों में भरकर इश्क के पैंच लड़ाते दिख रहे हैं। बता दें कि वायरल होने के बाद अब तक इस डांस वीडियो (Viral dance Video) को 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 14 हजार ये ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey New Dance Video) और निरहुआ के रोमांटिक गानों पर फैंस जान छिड़कते हैं। इस जोड़ों ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई फिल्में और रोमांस से भरपूर गाने दिए हैं। स्टार एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अपनी दमदार एक्टिंग और गायकी के लिए फेमस है। वहीं, आम्रपाली बोल्ड फोटोशूट और रोमांटिक गानों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती है।